- टैक्सी नाले में गिरी; चालक समेत दो की मौत, 16 घायल कांकेर(ईएमएस)। सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान ही तेज रफ्तार और लापरवाही ने एक बार फिर सिस्टम की कमजोरियों को उजागर कर दिया। शहर से सटे ग्राम कुलगांव में बुधवार को यात्रियों से भरी एक टैक्सी (ओमनी बस) अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे नाले में जा गिरी। भीषण हादसे में टैक्सी चालक सहित एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि वाहन में सवार 18 यात्रियों में से 16 लोग घायल हो गए। इनमें तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए रायपुर रेफर किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ओडिशा के नवरंगपुर जिले से पखांजूर मेला देखने जा रहे श्रद्धालुओं से भरी ओमनी बस क्रमांक CG 17 KJ 8609 कुलगांव के पास तेज रफ्तार में थी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक मोड़ पर चालक ने नियंत्रण खो दिया, जिसके बाद वाहन सीधे सड़क से नीचे नाले में जा समाया। हादसा इतना भीषण था कि टैक्सी के परखच्चे उड़ गए और यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। हादसे में वाहन चालक एवं मालिक ओमप्रकाश कार्ला, निवासी बोरगांव, केशकाल की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं महिला यात्री मिताली मजूमदार, पति निर्मल मजूमदार, निवासी भामा कुंदई, जिला नवरंगपुर (ओडिशा) ने भी घटनास्थल पर दम तोड़ दिया। दोनों की मौत से उनके परिवारों में कोहराम मच गया है। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस और यातायात पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को बाहर निकाला गया और एंबुलेंस के जरिए जिला कोमलदेव मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया गया। घायलों में कई को सिर, हाथ-पैर और शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आई हैं। तीन घायलों की हालत नाजुक होने पर उन्हें रायपुर रेफर किया गया। हादसे की खबर मिलते ही शहर की समाजसेवी संस्था के प्रमुख अजय पप्पू मोटवानी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को इलाज दिलाने में सहयोग कर मानवता की मिसाल पेश की। घायलों में मनोरोग पारबिल (40 वर्ष), दीनबंधु विश्वास (27 वर्ष), पराजय रेजिलराय (14 वर्ष), लग हुनुन विश्वास (15 वर्ष), अशिम अधिकारी, रजिया (35 वर्ष) और रिफल (15 वर्ष) सहित अन्य यात्री शामिल हैं, जिनका इलाज जारी है। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि वाहन में क्षमता से अधिक सवारी बैठाई गई थी, जिससे संतुलन बिगड़ने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस फिलहाल हादसे के वास्तविक कारणों की जांच कर रही है, हालांकि तेज रफ्तार और चालक की लापरवाही को प्रमुख कारण माना जा रहा है। ईएमएस(राकेश गुप्ता)15 जनवरी 2026