राजगढ़ (ईएमएस) प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कौशल विकास एवं रोजगार विभाग गौतम टेटवाल की अध्यक्षता में सारंगपुर विधानसभा क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति व्यवस्था की समीक्षा हेतु एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र में शुद्ध, सुरक्षित एवं सतत पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करना रहा। बैठक में राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री टेटवाल ने जल निगम एवं संबंधित विभागों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि सभी स्वीकृत पेयजल परियोजनाओं का कार्य निर्धारित समय-सीमा में जून 2026 तक पूर्ण किया जाए। साथ ही उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि सभी ओवरहेड टैंक का निर्माण 31 मार्च तक अनिवार्य रूप से पूर्ण किया जाए, ताकि समय पर जलापूर्ति प्रारंभ की जा सके। साथ ही उन्होंने कहा कि क्षेत्र में की जाने वाली जलापूर्ति पूर्णतः शुद्ध एवं स्वच्छ हो, इसके लिए आवश्यक फिल्ट्रेशन एवं क्लोरीनेशन की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। जलापूर्ति प्रणाली में कहीं भी लीकेज पाए जाने पर 24 घंटे के भीतर उसका निराकरण किया जाए। पाइपलाइन में क्रॉस कनेक्शन एवं दूषित जल के प्रवेश की संभावना को पूरी तरह रोका जाए। सभी ओवरहेड एवं अंडरग्राउंड टंकियों की नियमित सफाई सुनिश्चित की जाए। राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री टेटवाल द्वारा नगर पालिका सारंगपुर एवं नगर परिषद पचोर को शुद्ध पेयजल आपूर्ति के लिए निम्न व्यावहारिक एवं आवश्यक निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि जल स्रोतों (कुआं, ट्यूबवेल, टंकी आदि) की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए तथा उनके आसपास गंदगी न होने दी जाए। प्रत्येक 3 से 6 माह में जल की भौतिक, रासायनिक एवं जीवाणु जांच कराई जाए। जलापूर्ति से पूर्व फिल्ट्रेशन एवं क्लोरीनेशन अनिवार्य रूप से किया जाए तथा सप्लाई जल में 0.5 mg/L फ्री क्लोरीन की मात्रा बनी रहे। पुरानी एवं जर्जर पाइपलाइन को चरणबद्ध तरीके से बदला जाए। नागरिकों को उबालकर पानी पीने, सुरक्षित भंडारण एवं स्वच्छता के प्रति जन-जागरूकता अभियान चलाया जाए। फ्लोराइड/आयरन प्रभावित क्षेत्रों में विशेष शुद्धिकरण संयंत्र स्थापित किए जाएं। राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री टेटवाल द्वारा बैठक के अंत में सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि पेयजल आपूर्ति जैसे संवेदनशील विषय में किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी और नियमित समीक्षा के माध्यम से कार्यों की प्रगति सुनिश्चित की जाएगी। -निखिल कुमार (राजगढ़ )15/1/2026