राष्ट्रीय
15-Jan-2026


भीषण ठंड के साथ घनी धुंध ने सर्दी के प्रकोप को और बढ़ाया चंडीगढ़,(ईएमएस)। पंजाब में शीत लहर लगातार तेज होती जा रही है। पहाड़ों से 8 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही ठंडी और बर्फीली हवाएं ठंड बढ़ा रही हैं, जिससे लोग ठंड में ठिठुर रहे हैं। भीषण ठंड के साथ घनी धुंध ने सर्दी के प्रकोप को और बढ़ा दिया है। वहीं मौसम विभाग ने गुरुवार 15 से 18 जनवरी तक के लिए पूर्वानुमान लगाया है। 15 जनवरी को प्रदेश में ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है। 16, 17 और 18 जनवरी को कुछ जिलों को छोड़कर घनी धुंध को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पंजाब कृषि विश्वविद्यालय लुधियाना के अंतर्गत आने वाले कृषि अनुसंधान केंद्रों द्वारा तापमान के आंकड़े जारी किए गए हैं। लुधियाना में अधिकतम तापमान 10.6 डिग्री और न्यूनतम 4.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। कंडी अनुसंधान केंद्र बुल्लोवाल सौंखड़ी, बलाचौर (नवांशहर) में अधिकतम तापमान 8.5 डिग्री और न्यूनतम 4.5 डिग्री रहा। क्षेत्रीय अनुसंधान केंद्र बठिंडा में अधिकतम तापमान 13.5 डिग्री और न्यूनतम 3.2 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं फरीदकोट में अधिकतम 13.6 डिग्री और न्यूनतम 3.2 डिग्री रहा। गुरदासपुर में अधिकतम तापमान 11.0 डिग्री और न्यूनतम 3.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। बता दें 13 जनवरी को कंडी अनुसंधान केंद्र बुल्लोवाल सौंखड़ी में पूरे पंजाब में सुबह का न्यूनतम तापमान 0.0 डिग्री दर्ज किया गया था। 14 जनवरी को लेकर जानकारी देते हुए कृषि मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि दोपहर के समय बलाचौर इलाका पूरे पंजाब में सबसे ठंडा रहा। यहां दिन का अधिकतम तापमान 8.5 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से काफी कम है। मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक यह नवांशहर जिले में बीते तीन सालों का दिन के तापमान का रिकॉर्ड है, जो औसत से करीब 10 डिग्री कम दर्ज किया गया। पूरे दिन इलाका घनी धुंध की चादर में लिपटा रहा, जिससे आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ। सिराज/ईएमएस 15जनवरी26 -----------------------------------