राजकोट (ईएमएस)| जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। मोरबी हाईवे पर कागदड़ी गांव के पास देर रात दो कारों की आमने-सामने जबरदस्त टक्कर हो गई। इस भीषण हादसे में 3 वर्षीय मासूम भाई मोक्ष बाबरिया और 9 महीने की बहन श्रेया मदरेसणिया की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों कारों के परखच्चे उड़ गए। हादसे की तेज आवाज सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को कार से बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाने में मदद की। सूचना मिलते ही 108 एंबुलेंस सेवा और स्थानीय पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई। पुलिस ने दोनों मासूमों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। एक साथ दो नन्हे बच्चों को खोने से परिवार पर गमों का पहाड़ टूट पड़ा है और पूरे इलाके में शोक की लहर फैल गई है। सतीश/15 जनवरी