राज्य
15-Jan-2026
...


* रामभक्ति में डूबेगा ग्राम तुमान कोरबा (ईएमएस) कोरबा जिलान्तर्गत ग्राम तुमान में आगामी 22 जनवरी को आस्था, भक्ति और सांस्कृतिक गौरव का ऐसा अनुपम दृश्य प्रस्तुत करने जा रहा है, जो वर्षों तक स्मृतियों में जीवंत रहेगा। जानकारी के अनुसार श्रीराम मंदिर प्रतिष्ठा की द्वितीय वर्षगांठ के पावन अवसर पर बजरंग समिति तुमान एवं एम.जे. बाबा ग्रुप तुमान के संयुक्त तत्वावधान में, समस्त ग्रामवासियों के सक्रिय सहयोग से ग्राम स्तर पर एक विराट, भव्य एवं ऐतिहासिक राम शोभा यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। आयोजन को लेकर पूरे ग्राम सहित आसपास के क्षेत्रों में जबरदस्त उत्साह और रामभक्ति से ओतप्रोत वातावरण निर्मित हो चुका है। समिति पदाधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि शोभा यात्रा का शुभारंभ विधिवत पूजा-अर्चना एवं वैदिक मंत्रोच्चार के साथ किया जाएगा। इसके पश्चात यह भव्य शोभा यात्रा ग्राम के प्रमुख मार्गों से होती हुई निकलेगी। शोभा यात्रा में भगवान श्रीराम, माता सीता, लक्ष्मण एवं बजरंगबली हनुमान की सजीव एवं मनोहारी झांकियाँ श्रद्धालुओं के आकर्षण का प्रमुख केंद्र रहेंगी। आयोजन की भव्यता को और अधिक यादगार बनाने के लिए डीजे, धुमाल, ढोल-नगाड़े, आकर्षक लाइटिंग एवं भव्य आतिशबाजी की विशेष व्यवस्था की गई है। भक्ति गीतों की मधुर धुनों, धुमाल की गर्जना और “जय श्रीराम” के गगनभेदी जयकारों से पूरा ग्राम राममय वातावरण में सराबोर हो जाएगा। रात्रिकालीन समय में की जाने वाली विशेष रोशनी और आतिशबाजी आयोजन को दिव्य स्वरूप प्रदान करेगी। शोभा यात्रा में बड़ी संख्या में रामभक्त, युवा, महिलाएं एवं बच्चे पारंपरिक वेशभूषा में भगवा ध्वज थामे उत्साहपूर्वक सहभागिता करेंगे। आयोजन को शांतिपूर्ण, अनुशासित एवं सुव्यवस्थित रूप से संपन्न कराने हेतु समिति द्वारा स्वयंसेवकों की विशेष टीम गठित की गई है, जो सुरक्षा व्यवस्था, यातायात नियंत्रण एवं अनुशासन बनाए रखने की जिम्मेदारी निभाएगी। शोभा यात्रा के समापन पश्चात सभी श्रद्धालुओं के लिए विशाल खिचड़ी प्रसाद वितरण की व्यवस्था की गई है। समिति द्वारा यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि प्रत्येक श्रद्धालु प्रसाद ग्रहण कर सके। समिति पदाधिकारियों ने बताया कि यह आयोजन केवल धार्मिक अनुष्ठान नहीं, बल्कि ग्राम तुमान की एकता, सहयोग, सामाजिक समरसता एवं सांस्कृतिक चेतना का सशक्त प्रतीक है। ग्रामवासियों द्वारा तन-मन-धन से दिए जा रहे सहयोग ने इस आयोजन को ऐतिहासिक स्वरूप प्रदान किया है। पूरे ग्राम को भगवा ध्वजों, तोरण द्वारों, आकर्षक सजावट और रोशनी से भव्य रूप से सजाया जा रहा है। शोभा यात्रा मार्ग विशेष सजावट से सुसज्जित किया गया है, जिससे ग्राम तुमान पूर्णतः रामभक्ति के रंग में रंगा हुआ नजर आएगा। 22 जनवरी को ग्राम तुमान में भक्ति, उल्लास और उत्साह का ऐसा महासंगम देखने को मिलेगा, जो लंबे समय तक स्मरणीय रहेगा। बजरंग समिति तुमान, एम.जे. बाबा ग्रुप तुमान एवं समस्त ग्रामवासियों ने क्षेत्र के सभी श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर इस ऐतिहासिक राम शोभा यात्रा के साक्षी बनें और आयोजन को सफल बनाएं। निःसंदेह यह भव्य आयोजन ग्राम तुमान के इतिहास में स्वर्णिम अध्याय के रूप में दर्ज होगा। 15 जनवरी / मित्तल