* घर के लोग बचे बाल-बाल बचा कोरबा (ईएमएस) कोरबा-कटघोरा-अंबिकापुर मार्ग पर स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग-130 में अलसुबह लगभग 5:00 बजे एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। जानकारी के अनुसार अंबिकापुर से कटघोरा की ओर जा रहा एक ट्रैलर ग्राम गुरसिया के पास अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया। हादसे के दौरान ट्रैलर सीधे एक रिहायशी मकान की ओर बढ़ गया, लेकिन सौभाग्यवश मकान को कोई नुकसान नहीं हुआ। ट्रैलर मकान से सटे अहाते में जाकर टकराया, जिससे घर और उसमें रह रहे लोग बाल-बाल बच गए। इस दुर्घटना में ट्रेलर चालक को मामूली चोटें आई हैं। घटना के बाद कुछ समय के लिए मार्ग पर अफरा-तफरी का माहौल रहा, हालांकि किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई, जिससे लोगों ने राहत की सांस ली। 15 जनवरी / मित्तल