राज्य
15-Jan-2026
...


* वनों की सुरक्षा, वन्यप्राणियों की सुरक्षा और अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने लगातार कार्यवाही कोरबा (ईएमएस) वनमंडल में वन्यजीव संरक्षण का विशेष प्रयास किया जा रहा हैं, वन परिक्षेत्र करतला में वनों की सुरक्षा, वन्यप्राणियों की सुरक्षा और अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए लगातार कार्यवाही की जा रही है। मुख्य वन संरक्षक वन वृत्त बिलासपुर एवं वनमण्डलाधिकारी, वनमण्डल कोरबा द्वारा वनमण्डल अंतर्गत वनों की सुरक्षा, वन्यप्राणियों के सुरक्षा, अवैध कटाई, अवैध उत्खनन अवैध शिकार के प्रकरणों को रोकथाम को मुख्य प्राथमिकता दी गई है। ग्रामीणों से प्राप्त सूचना के अनुसार 14 जनवरी को करतला परिक्षेत्र के अंतर्गत प.स. वृत्त बरपाली के चिकनीपाली परिसर अंतर्गत आने वाले ग्राम चिकनीपाली से लगे कक्ष क्रमांक ओ.ए. 1491 बम्हनीन पहाड़ से 06 नग वन्यप्राणी जंगली सुअर 01 मादा, 02 नर एवं 03 बच्चा परिवार सहित चिकनीपाली बस्ती राजस्व क्षेत्र में बने जलयुक्त कुंआ में गिर गया है। जिसकी सूचना ग्रामीणों द्वारा वन विभाग के वनाधिकारियों को दिया गया। सूचना पाकर वनाधिकारियों द्वारा उपवनमण्डलाधिकारी दक्षिण कोरबा एवं श्रीमती अर्चना पैकरा, स.व.सं. (प्रशिक्षु) वन परिक्षेत्र अधिकारी करतला के निर्देशानुसार वन विभाग की टीम मौका स्थल पर पहुंची। मौका पर जाकर देखने से पता चला कि कुंआ में 06 नग वन्यप्राणी जंगली सुअर गिरा हुआ है जो जीवित स्थिति में है जिसका वन विभाग के वनाधिकारियों द्वारा ग्रामीणों के सहयोग से एक-एक कर 06 वन्यप्राणी जंगली सुअरों को रस्सी की सहायता से सफलतापूर्वक रेस्क्यू कर जीवित एवं स्वस्थ स्थिति में जलयुक्त कुंआ से बाहर निकालकर वनाधिकारियों एवं ग्रामीणों की उपस्थिति में उनके प्राकृतिक आवास जंगल में छोड़ा गया। जो वन विभाग द्वारा ग्रामीणों को वन्यप्राणी सुरक्षा संबधी कार्यक्रम जैसे हाथी मानव सह अस्तित्व जागरुकता कार्यक्रम, एंटी स्नेयर वाक, गज संकेत एप्प का उपयोग, जिला प्रशासन के कोटवारों से मुनादी, ग्रामों में व्हाटसअप ग्रुप के माध्यम से, प्रत्येक ग्रामों में वन प्रबंधन समिति के बैठक में चर्चा से, ग्रामों में हाथी ट्रेकिंग दल का गठन कर ग्रामीणों को जागरुक करने से वन्यप्राणियों के सुरक्षा के संबध में ग्रामीणों के द्वारा वन विभाग को सूचित किया गया जिससे सही समय पर वन्यप्राणी जंगली सुअर को सफलतापूर्वक बचाया जा सका। जब भी वन्यप्राणियों से संबधित कुछ भी घटना होती है तो वन विभाग हमेशा सक्रिय रहती है और वन्यप्राणियों के सुरक्षा के लिये तत्पर रहती है। उक्त 06 नग वन्यप्राणी जंगली सुअर के रेस्क्यू में रघुनाथ सिंह राठिया, वनक्षेत्रपाल, बीरेश कुमार शुक्ला, वनक्षेत्रपाल, प्रतीक तिवारी, बी.एफ.ओ., कपिल कुमार कंवर, बी.एफ.ओ. विजयेन्द्र कुमार नेटी, बी..एफ.ओ. एवं सुरक्षा श्रमिकों उपस्थित रहे। 15 जनवरी / मित्तल