राजकोट (ईएमएस)। भारतीय क्रिकेट टीम के सहायक कोच रेयान टेन डोएशे ने कहा है कि टीम को अपने धमाकेदार प्रदर्शन से विरोधी टीम के मन में डर पैदा करना होगा। डोएशे ने ये बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे एकदिवसीय में 284 रन बनाने के बाद भी भारतीय टीम को मिली हार को देखते हुए कही है। इस मैच न्यूजीलैंड ने जीत के लिए मिले 285 रनों के मुश्किल लक्ष्य को भी तीन ओवर पहले ही हासिल कर लिया था। कीवी टीम के बल्लेबाजों डेरिल मिचेल ने नाबाद 131 और विल यंग ने 87 रन बनाकर भारतीय गेंदबाजों को कोई अवसर नहीं दिया। डोएशे ने कहा, ‘हम हमेशा हर मैच जीतने का प्रयासा करते हैं, साथ ही टीम के मध्यम और दीर्घकालिक विकास पर भी ध्यान देते हैं पर हमें इस बात का ध्यान रखना होगा कि विदेशी टीमें हमारे मैदानों पर खेलने से पहले डरें।’ डोएशे ने कहा टीम प्रबंधन आगे से गेंदबाजों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद करेगा। उन्होंने कहा, ‘हम शायद आज की तुलना में भविष्य में थोड़ी बेहतर गेंदबाजी करना चाहेंगे। विशेष रूप से स्पिन गेंदबाजी। साथ ही कहा कि किसी भी मैच में हार का केवल एक ही कारण नहीं होता। आज की हार में कई अलग-अलग चीज़े शामिल थीं। राजकोट वनडे में जीत के साथ न्यूजीलैंड ने 3 मैच की सीरीज में वापसी करते हुए 1-1 से बराबरी कर ली है। ईएमएस 15 जनवरी 2026