जबलपुर (ईएमएस)। मदनमहल थानांतर्गत कल मदनमहल रेलवे स्टेशन परिसर में दो बदमाशों ने शराब पीने के लिए दो हजार रुपये की मांग कर जीजा, साले के साथ जमकर मारपीट की। घटना में घायलों को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है वहीं हमलावरों पर मामला दर्ज कर उनकी तलाश की जा रही है। घटना के संबंध में मदन महल थाना प्रभारी धीरज राज ने बताया कि यश साहू भोपाल में पॉली कैप कंपनी में सीनियर मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं। कुछ दिनों पूर्व उनका ट्रांसफर जबलपुर हो गया है। कल यश भोपाल से पत्नी वंशिका साहू के साथ ज्वानिंग लेने जबलपुर आये थे। मदनमहल स्टेशन के प्लेटफार्म नं. 1 पर उतर कर जैसे ही यश साहू अपनी पत्नी के साथ बाहर निकले तो उन्होंने देखा कि उन्हें लेने आये साले प्रखर साहू की दो लोग गर्दन पकड़े थे और धमका कर शराब पीने दो हजार मांग रहे थे। प्रखर के विरोध करने पर एक लड़के ने उसे तमाचा मार दिया। यश ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो दोनों लड़के उसके साथ झूमा झटकी करने लगे और पत्नी वंशिका के हाथ से बैग छीन कर फेंक दिया। आरोपियों को पकड़ने के लिए यश, उसका साला प्रखर व पत्नी वंशिका उनके पीछे भागे तो आरोपियों ने समीप ही एक ठेले में रखी कड़ाई का तेल उन पर डाला और यश व प्रखर के सिर पर झारे से हमला कर दिया। आरोपियों का पीछा कर प्रखर ने उनकी कार का फोटो मोबाइल से खींच लिया। हमलावरों के नाम प्रसन्न सिंह रघुवंशी व नितिन रघुवंशी है। सुनील साहू / मोनिका / 15 जनवरी 2026/ 1.44