नई दिल्ली (ईएमएस)। दिल्ली से सिंगापुर जा रही एयर इंडिया की उड़ान में तकनीकी खराबी के कारण उसे वापस लौटना पड़ा। ड्रीमलाइनर विमान में ऑक्सिलरी पावर यूनिट (एपीयू)आग की चेतावनी मिलने के बाद, 190 यात्रियों सहित विमान लगभग एक घंटे हवा में रहने के बाद दिल्ली लौट आया। यात्रियों को बाद में दूसरे विमान से सिंगापुर भेजा गया। एयर इंडिया ने असुविधा के लिए खेद व्यक्त किया। राजधानी दिल्ली से सिंगापुर जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट में तकनीकी दिक्कत आ गई, जिस वजह से फ्लाइट को दिल्ली वापस लौटना पड़ा। इस फ्लाइट में 190 लोग सवार थे। सूत्रों के मुताबिक, इस सर्विस को ऑपरेट करने वाले ड्रीमलाइनर एयरक्राफ्ट में टेक्निकल दिक्कत आ गई थी। सूत्रों ने एक एजेंसी को बताया कि एपीयू में आग लगने की वॉर्निंग मिली थी, जिसके बाद एयरक्राफ्ट करीब एक घंटे हवा में रहने के बाद दिल्ली लौट आया। इसके बाद यात्रियों को दूसरे एयरक्राफ्ट से सिंगापुर भेजा गया। वहीं, एयर इंडिया के प्रवक्ता से संपर्क किया गया, तो उन्होंने बताया कि 14 जनवरी को दिल्ली से सिंगापुर जाने वाली फ्लाइट एआई 2380 के ऑपरेटिंग क्रू ने एक शक वाली टेक्निकल दिक्कत की वजह से टेकऑफ के तुरंत बाद एहतियात के तौर पर दिल्ली लौटने का फैसला किया। प्रवक्ता ने एक बयान में कहा एयरक्राफ्ट दिल्ली में सेफ लैंड हो गया। दिल्ली में हमारी ग्राउंड टीमों ने यात्रियों को सभी जरूरी मदद दी और फ्लाइट दूसरे एयरक्राफ्ट से सिंगापुर के लिए रवाना हो गई। प्रवक्ता ने इस अचानक हुई स्थिति की वजह से यात्रियों को हुई परेशानी के लिए अफसोस भी जताया। अजीत झा/देवेन्द्र/नई दिल्ली/ईएमएस/15/ जनवरी /2026