तेज प्रताप के दही चूड़ा भोज में सबसे पहले पहुंचे लालू दिया आशीर्वाद नई दिल्ली,(ईएमएस)। लालू यादव ने तेज प्रताप यादव को माफ कर दिया है। बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी तो चुनावों में भी आशीर्वाद दे रही थीं, अब लालू यादव भी आर्शीवाद बरसाने लगे हैं। तेज प्रताप के दही चूड़ा भोज में लालू यादव सबसे पहले पहुंचे, लेकिन तेजस्वी यादव नहीं। दही चूड़ा भोज में तेज प्रताप के बुलावे पर राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान और डिप्टी सीएम विजय सिन्हा सहित बिहार सरकार के कई मंत्री भी पहुंचे थे। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक तेज प्रताप के दही चूड़ा के भोज के लिए बुलावे में पार्टी लाइन जैसी कोई सीमा नहीं थी, लेकिन जिनको बुलाया था, उनमें काफी लोग नहीं पहुंचे। सबसे महत्वपूर्ण बात थी लालू यादव का पहुंचना। बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव के न पहुंचने पर तेज प्रताप ने कहा कि हमने निमंत्रण पत्र दे दिया है। हमारे छोटे भाई हैं, वो थोड़ा लेट सोकर उठते हैं। वो भी आएंगे। भोज के दौरान लालू यादव और राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान पास में ही बैठे थे और तेज प्रताप से खूब बातें की। बातचीत के बाद तेज प्रताप ने कहा कि बड़े बुजर्गों से आशीर्वाद लेते हुए कुछ बड़ा काम करना है। तेज प्रताप ने भोज के बाद पूरे बिहार में यात्रा निकलने का ऐलान किया। बीता साल तेज प्रताप के लिए बहुत दुखदाई रहा। 2025 के मुकाबले 2026 की शुरुआत तेज प्रताप यादव के लिए बेहतरीन मानी जा रही है। तेज प्रताप यादव को सब कुछ वापस मिले न मिले, पिता का आशीर्वाद तो मिल ही गया है। तेज प्रताप के दही चूड़ा भोज में मीडिया से बातचीत में लालू ने कहा कि परिवार में मतभेद होते रहते हैं, लेकिन इसका मतलब दूरी नहीं होती और सबसे अहम बात भी लालू यादव ने बोल दी, तेज प्रताप अब परिवार के साथ ही रहेगा। पिछले साल सोशल मीडिया पर तेज प्रताप और उनकी दोस्त की कुछ निजी तस्वीरें आ गई थीं। तस्वीरों के साथ ये भी बताया गया था कि वो पिछले 12 साल से रिलेशनशिप में हैं। ये वो पीरियड है जिसके बीच में ही उनकी शादी हुई थी और फिलहाल अदालत में तलाक का मामला चल रहा है। राबड़ी देवी राघोपुर जाकर तेजस्वी यादव के लिए तो वोट मांगती रहीं, लेकिन तेज प्रताप को दूर से ही सफल होने का आशीर्वाद दिया। मीसा भारती ने भी ऐसा ही किया था। लालू यादव ने भी एक उम्मीदवार के लिए रोड शो किया, लेकिन चुनावों के दौरान तेज प्रताप को लेकर कोई बयान नहीं दिया था। लालू यादव के भोज में पहुंचने को कुछ लोग तेज प्रताप की घर वापसी के रूप में देख रहे हैं। घर वापसी तो नहीं, लेकिन उसके संकेत तो मिल ही रहे हैं। लालू यादव ने ही एक्शन लिया था और भोज में वही सबसे पहले पहुंचे भी, लेकिन राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव का भोज में शामिल न होना भी तो मायने रखता ही है। सिराज/ईएमएस 15जनवरी26