- अवैध उत्खनन व परिवहन के खिलाफ रात्रिकाल में भी की जा रही है कार्रवाई ग्वालियर ( ईएमएस ) | जिले में खनिज पदार्थों के अवैध उत्खनन, परिवहन व भण्डारण के खिलाफ रात्रिकाल में भी कार्रवाई की जा रही है। इस कड़ी में कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान के निर्देश पर खनिज विभाग की टीम बुधवार की देर रात तक विभिन्न क्षेत्रों में गश्त करते हुए पहुँची। इस दौरान विक्रमपुर क्षेत्र में मिट्टी मुरम के अवैध उत्खनन में संलग्न एक जेसीबी मशीन पकड़ी गई। प्रभारी जिला खनिज अधिकारी घनश्याम सिंह यादव ने बताया कि जेसीबी मशीन को विधिवत जब्त कर पुलिस थाना महाराजपुरा की अभिरक्षा में रखवाया गया है। साथ ही खनिज अधिनियम के तहत अर्थदण्ड सहित अन्य कानूनी कार्रवाई की जा रही है।