क्षेत्रीय
15-Jan-2026
...


16 जनवरी को भी अधिकारी करेंगे जांच बालाघाट (ईएमएस). गुड्स एवं सर्विस टेक्ट (जीएसटी) की टीम ने गुरुवार को नगर के वैनगंगा कंस्ट्रक्शन कंपनी में छापामार कार्यवाही की। इस कार्यवाही के दौरान अधिकारियों ने अधिकारियों ने कंस्ट्रक्शन से जुड़े दस्तावेजों को जब्त किया है। समाचार लिखे जाने तक जीएसटी की टीम दस्तावेजों की जांच पड़ताल कर रही थी। जानकारी के अनुसार जीएसटी की टीम ने गुरुवार की दोपहर में ठेकेदार घरडे के दीनदयाल पुरम कॉलोनी स्थित आवास में दोपहर करीब 3 बजे दबिश दी। जहां से अधिकारियों को कुछ नहीं मिला। लेकिन बताया जा रहा है कि कुछेक दस्तावेजों को जब्त किया गया है। इसके बाद शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय के सामने निवासरत ठेकेदार संतोष जायसवाल और वैनगंगा कंस्ट्रक्शन कंपनी के कार्यालय में दबिश दी। जहां से भी अधिकारियों ने महत्वपूर्ण दस्तावेजों को जब्त किया है। बताया गया है कि संतोष जायसवाल और ठेकेदार घरडे दोनों पार्टनर है। हालांकि, अधिकारियों ने इस मामले में किसी भी प्रकार का खुलासा नहीं किया है। लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जांच टीम को ठेकेदारों द्वारा जीएसटी की चोरी करने के दस्तावेज मिल गए हैं, लेकिन अभी इस मामले में अधिकारियों ने किसी भी प्रकार की कोई जानकारी नहीं दी है और न ही इसकी पुष्टि की है। जांच टीम में शामिल अधिकारियों ने बताया कि यह जांच 16 जनवरी को भी जारी रहेगी। जांच प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही मामले का खुलासा किया जाएगा। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जीएसटी की टीम ने जिले के अन्य ठेकेदारों के दफ्तर में भी दबिश दी है। लेकिन इस मामले का फिलहाल किसी भी प्रकार से खुलासा नहीं किया गया है। यह कार्यवाही असिसटेंट कमिश्नर जीएसटी जबलपुर ब्रजेश सिंह मेरावी के निर्देशन में सहायक आयुक्त गोपीनाथ शर्मा, टेक्स अधिकारी पूर्ति पाठक, राज्यकर अधिकारी सुरेंद्र कौरव, आस्था सोनी, निरीक्षक रुपेश राजपूत, अंबर सिंह द्विवेदी, संतोष पटेल सहित अन्य ने की है। भानेश साकुरे / 15 जनवरी 2026