बालाघाट (ईएमएस). मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 16 जनवरी को नर्मदापुरम जिले में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम के दौरान सिंगल क्लिक के माध्यम से लाड़ली बहना योजना की राशि हितग्राही महिलाओं के खातों में अंतरित करेंगे। इस अवसर पर बालाघाट जिले की 3 लाख 44 हजार 172 लाड़ली बहनों को जनवरी माह की सहायता राशि प्रदान की जाएगी। जिले की लाड़ली बहनों के खातों में 50 करोड़ 12 लाख रुपये की राशि अंतरित की जाएगी। योजना के अंतर्गत प्रत्येक लाड़ली बहन को 1500 रुपये की राशि प्राप्त होगी। महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी दीपमाला मंगोदिया ने बताया कि लाड़ली बहना योजना महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में राज्य सरकार की एक महत्वपूर्ण एवं प्रभावी पहल है। इस योजना से महिलाओं को नियमित आर्थिक सहायता मिल रही है, जिससे वे अपनी पारिवारिक आवश्यकताओं को पूरा करने के साथ आत्मनिर्भर बन रही हैं। प्रशासन ने बताया कि राशि का अंतरण प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (डीबीटी) के माध्यम से किया जाएगा, जिससे पारदर्शिता सुनिश्चित होगी और लाभ सीधे हितग्राहियों के खातों में पहुंचेगा। लाड़ली बहना योजना के माध्यम से प्रदेश सहित बालाघाट जिले की महिलाओं को निरंतर आर्थिक संबल मिल रहा है, जिससे उनके जीवन स्तर में सकारात्मक बदलाव देखने को मिल रहा है। भानेश साकुरे / 15 जनवरी 2026