क्षेत्रीय
15-Jan-2026


हाथरस (ईएमएस)। गांव ऐहन में मकर संक्रांति के अवसर पर एक सामाजिक सेवा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत समाजसेवी बृजेश चौहान द्वारा जरूरतमंद पुरुषों एवं महिलाओं को ठंड से बचाव के लिए कंबल एवं स्वेटर वितरित किए गए। इस अवसर पर युवा समाजसेवी नीतेश चौहान ने कहा कि मकर संक्रांति जैसे पर्व सेवा, सहयोग और दान की भावना को मजबूत करते हैं। उन्होंने कहा कि समाज के कमजोर वर्ग की सहायता करना ही सच्ची मानव सेवा है और ऐसे सामाजिक सेवा कार्य भविष्य में भी निरंतर जारी रहेंगे। कार्यक्रम में सहयोगी के रूप में सत्यवीर सिंह, सेंकी चौहान, रॉकी चौहान, करन चौहान, हिमांशू, लोकेंद्र कुशवाह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। ईएमएस / 15/01/2026