बालाघाट (ईएमएस). जिला मुख्यालय के समीप ग्राम पंचायत बोदा में संचालित शासकीय स्कूल में बच्चों से साफ-सफाई कराए जाने का मामला सामने आया है। आम आदमी पार्टी ने न केवल इसका विरोध जताया। बल्कि गुरुवार को प्रशासन को शिकायत कर मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कार्यवाही की मांग की है। आम आदमी पार्टी के जिला कार्यक्रम प्रमुख मनोज पमनानी ने बताया कि बीते दिनों शाला में बच्चों से साफ-सफाई करवाई जा रही थी, जिसका उन्होंने विरोध जताया। इतना ही नहीं इसका उन्होंने वीडियो भी बनाया था। प्राचार्य से इस मामले में चर्चा की, जिस पर उन्होंने शाला में भृत्य नहीं होने की जानकारी दी। इसके बाद जब पुन: 13 जनवरी को वे शाला पहुंचकर बच्चों से इस मामले में चर्चा की। बच्चों ने प्राचार्य द्वारा डांट-फटकार किए जाने की जानकारी दी। इस मामले में जब प्राचार्य के समक्ष विरोध जताया गया तो उनका व्यवहार उनके और बच्चों के प्रति अशोभनीय था। इस मामले की गुरुवार को शिकायत कर निष्पक्ष जांच कर दोषी प्राचार्य पर कार्यवाही की मांग की है। इस मामले में शाला के प्राचार्य केएल तुरकर ने कहा कि आप नेताओं द्वारा जो आरोप लगाए जा रहे हैं, वे निरर्थक है। शाला के शिक्षकों द्वारा चंदा कर एक महिला को साफ-सफाई के लिए रखा गया है। उन्होंने बताया कि शाला में फंड की कमी है इस कारण नियमित भृत्य नहीं है। आपसी समन्वय और वित्तीय प्रबंधन से इस समस्या का निराकरण किया जा रहा है। भानेश साकुरे / 15 जनवरी 2026