बलरामपुर(ईएमएस)। जिले के रामचंद्रपुर थाना क्षेत्र में एक बुजुर्ग की निर्मम हत्या का मामला सामने आया है। घटना की जानकारी परिजनों को तब हुई जब 65 वर्षीय देवशरण यादव शाम तक घर नहीं लौटे। परिजनों ने तलाश शुरू की, और रात करीब 8 बजे उनका शव घर से लगभग 2 किलोमीटर दूर जंगल में संदिग्ध हालात में मिला। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। मृतक का शव जंगल में पड़ा था और आधी गर्दन कटी हुई पाई गई। हत्या की वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस ने मृतक के हत्या के संभावित कारणों में जमीन विवाद, पुरानी रंजिश और अन्य पहलुओं पर ध्यान देना शुरू किया है। परिजन और ग्रामीणों ने आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।