- ऑपरेटर की मृत्यु सहित 2 घायल कोरबा (ईएमएस) कोरबा-पश्चिम अंतर्गत एसईसीएल की कुसमुंडा कोयला खदान में संचालित एक निजी ठेका कंपनी में एक हादसा घटित हो गया। मशीन की मरम्मत के दौरान हुए इस हादसे में एक ऑपरेटर की घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गई, जबकि दो अन्य कर्मचारी गंभीर घायल हो गए हैं। घायलों को तत्काल निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहाँ उनका उपचार जारी है। जानकारी के अनुसार, घटना उस वक्त हुई जब निजी कंपनी के कर्मचारी मशीन की रिपेयरिंग कर रहे थे। बताया जा रहा हैं कि काम के दौरान मशीन का सिलेंडर अचानक ब्लास्ट हो गया। वहीं पुलिस की शुरुआती जांच के मुताबिक, रिपेयरिंग के दौरान पिस्टन तेजी से बाहर निकला और सीधे ऑपरेटर संजय देवांगन के सीने में जा धंसा, जिससे उसकी तत्काल मृत्यु हो गई। मृतक की पहचान संजय देवांगन के रूप में हुई है, जो मूल रूप से बलरामपुर जिले का निवासी बताया जा रहा हैं। वह पिछले तीन वर्षों से कंपनी में ऑपरेटर के पद पर तैनात था। परिजनों ने बताया कि संजय अपनी चार बहनों का इकलौता भाई था और परिवार का मुख्य सहारा था। हादसे के बाद सहकर्मियों और परिजनों में भारी आक्रोश व्याप्त है। आरोप है कि संजय ऑपरेटर था, लेकिन कंपनी प्रबंधन द्वारा उससे छुट्टी के दिन भी मिस्त्री (मैकेनिक) का काम कराया जा रहा था। सुरक्षा मानकों की अनदेखी को लेकर भी सवाल उठाए जा रहे हैं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। घटना की जानकारी देते हुए दर्री सीएसपी विमल पाठक ने बताया कि मामले की जांच जारी है और हादसे के कारणों की गहन पड़ताल की जा रही है। सुरक्षा नियमों के उल्लंघन की पुष्टि होने पर संबंधितों के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। निजी कंपनी के एचआर ने बताया कि मृतक के परिजनों को ₹5 लाख की आर्थिक सहायता दी गई है। इसके अलावा कंपनी एक्ट के तहत मिलने वाले अन्य लाभ भी प्रदान किए जाएंगे। उन्होंने यह भी बताया कि मृतक के परिवार के एक सदस्य को नौकरी दी जाएगी।