- शव की पहचान फिलहाल नहीं हो सकी है। - सूचना मिलते ही पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची कवर्धा(ईएमएस)। कोतवाली थाना क्षेत्र के लालपुर नर्सरी के पास उस वक्त हड़कंप मच गया, जब झाड़ियों के बीच खून से लथपथ एक अज्ञात युवक का शव बरामद किया गया। शव की पहचान फिलहाल नहीं हो सकी है। सूचना मिलते ही पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और मामले की गहन जांच शुरू कर दी। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि शव करीब दो दिन पुराना हो सकता है। मृतक के गले और पेट पर चाकू से किए गए कई गहरे घाव मिले हैं, जिससे उसकी निर्मम हत्या किए जाने की आशंका जताई जा रही है। शव की हालत देखकर वारदात को बेहद क्रूर बताया जा रहा है। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है, वहीं संदिग्ध लोगों से भी पूछताछ की जा रही है। पुलिस का दावा है कि कुछ अहम सुराग हाथ लगे हैं, जिनके आधार पर जांच को आगे बढ़ाया जा रहा है। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही मृतक की शिनाख्त कर ली जाएगी और आरोपियों को गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस मामले में कवर्धा एडिशनल एसपी पुष्पेंद्र सिंह बघेल ने बताया कि कवर्धा थाना क्षेत्र के लालपुर नर्सरी के पीछे एक अज्ञात शव मिला है। प्रथम दृष्टया लाश दो दिन पुरानी प्रतीत हो रही है, हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति स्पष्ट होगी। मामले में वैधानिक कार्रवाई जारी है। गौरतलब है कि 2024 में लालपुर इलाके में गौ-सेवक साधराम की निर्मम हत्या ने पूरे कवर्धा को झकझोर दिया था। उस मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया था, जबकि मुख्य आरोपी अयाज खान के घर के एक हिस्से को प्रशासन ने ध्वस्त कर दिया था। सत्यप्रकाश(ईएमएस)19 जनवरी 2026