- राधा-कृष्ण मंदिर की भूमि पर अवैध निर्माण का लगाया आरोप ब्यावरा(ईएमएस ) बीती रात्री को नगर अंतर्गत शाक्यवार समाज के सदस्यों ने सिटी थाना परिसर में राधा-कृष्ण मंदिर से सटी अपनी पट्टे की भूमि पर हो रहे अवैध निर्माण का विरोध किया। समाज का आरोप है कि यह भूमि मंदिर और सामाजिक उपयोग के लिए निर्धारित है। समाजजनों ने बताया कि पहले शिकायत के बाद नगर पालिका ने निर्माण कार्य रोक दिया था। इसके बावजूद अतिक्रमणकारी ने नगर पालिका के निर्देशों की अवहेलना करते हुए निर्माण जारी रखा, जिससे समाज में रोष फैल गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए समाज के सदस्य पुलिस थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई। मौके पर मौजूद एसआई धर्मेंद्र शर्मा ने समाजजनों की बात सुनी और आवेदन स्वीकार कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। इस दौरान समाजजनों ने कहा कि अवैध निर्माण तुरंत नहीं रोका गया, तो वे बड़े आंदोलन के लिए मजबूर होंगे। सार्वजनिक और धार्मिक उपयोग की भूमि पर अतिक्रमण किसी भी स्थिति में स्वीकार्य नहीं है। मामले में नगर पालिका के इंजीनियर रूपेश नेताम ने बताया कि सीमांकन से पहले निर्माण कार्य रोकने के निर्देश दिए गए थे। उन्होंने कहा कि सीमांकन प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही आगे की वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। -निखिल कुमार (ब्यावरा )19/1/2026