_ _*गुना (ईएमएस)।* गुना पुलिस अधीक्षक श्री अंकित सोनी के सशक्त एवं संवेदनशील नेतृत्व में गुना पुलिस द्वारा जिले में नाबालिगों एवं महिलाओं के विरूद्ध घटित अपराधो को अत्यंत गंभीरता से लेते हुए इन मामलों में त्वरित, सक्रिय एवं प्रभावी कार्यवाहियां की जा रहीं हैं । इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मानसिंह ठाकुर के मार्गदर्शन एवं एसडीओपी गुना श्री विवेक अष्ठाना के पर्यवेक्षण में बमौरी थाना पुलिस द्वारा एक नाबालिग बालिका से दुष्कर्म के गंभीर मामले में तत्परता का परिचय देते हुए मात्र 06 घंटे के भीतर ही आरोपी को गिरफ्तार कर जेल पहुंचा दिया है । विगत दिनांक 15 जनवरी 2026 को 36 वर्षीय एक महिला फरियादिया द्वारा सागर जिले के बहेरिया थाने में आरोपी मुकेश पुत्र सरदार सिंह धाकड़, निवासी ग्राम बेरखेड़ी, थाना शमशाबाद, जिला विदिशा के विरुद्ध गंभीर आरोपों के संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराई गई । फरियादिया के अनुसार आरोपी द्वारा वर्ष 2015 में उसे गुना जिले के केंट थाना क्षेत्र में किराए के कमरे में रखकर शादी का झांसा देते हुए लगभग एक वर्ष तक शारीरिक संबंध बनाए गए, तत्पश्चात आरोपी द्वारा शादी से मुकर जाने के साथ-साथ उसके अश्लील फोटो एवं वीडियो वायरल करने की धमकी दी गई । फरियादिया द्वारा यह भी बताया गया कि उसके अशोकनगर जाकर रहने लगने के दौरान भी आरोपी द्वारा फोटो एवं वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उससे कई बार जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाए तथा बाद में उसका सागर जिले में विवाह हो जाने के पश्चात भी आरोपी द्वारा उसपर शारीरिक संबंध बनाने के लिए दबाव बनाया गया । साथ ही उसके अश्लील फोटो-वीडियो रिस्तेदारों को वायरल कर दिए गए । उक्त रिपोर्ट पर बहेरिया थाने में आरोपी मुकेश धाकड़ के विरुद्ध बीएनएस की धारा 69, 79, 351(2) एवं आईटी एक्ट की धारा 67(ए) के अंतर्गत जीरो पर अपराध पंजीबद्ध किया गया । चूंकि प्रारंभिक घटनास्थल गुना जिले के केंट थाना क्षेत्र का होने से प्रकरण की डायरी असल कायमी हेतु केंट थाने पर प्राप्त हुई, जिस पर दिनांक 17 जनवरी 2026 को केंट थाने में असल अपराध क्रमांक 44/26 कायम कर विवेचना प्रारंभ की गई । प्रकरण की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए केंट थाना पुलिस द्वारा तत्काल सक्रियता दिखाते हुए आरोपी की सरगर्मी से तलाश की गई । इस हेतु अपने मुखबिर तंत्र को सुदृढ़ कर सघन दबिशें दी गईं, जिसके परिणामस्वरूप कुछ ही घंटों में आरोपी मुकेश पुत्र सरदार सिंह धाकड़ उम्र 40 वर्ष, निवासी ग्राम बेरखेड़ी, थाना शमशाबाद जिला विदिशा, हाल निवासी बांसवाड़ा (राजस्थान) को गिरफ्तार कर लिया गया एवं विधिवत कानूनी कार्यवाही पूर्ण करते हुए उसे दिनांक 18 जनवरी 2026 को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जहाँ से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया । यह कार्यवाही महिला अपराधों के प्रति पुलिस की शून्य सहनशीलता नीति, त्वरित विवेचना एवं कानून के सख्त अनुपालन का स्पष्ट प्रमाण है तथा समाज में यह संदेश देती है कि महिलाओं के सम्मान, गरिमा एवं अधिकारों से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी स्थिति में बख्शा नहीं जाएगा । केंट थाना पुलिस की इस सफल और त्वरित कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक अनूप कुमार भार्गव, सउनि बलवीर सिंह, प्रधान आरक्षक अमित तिवारी एवं आरक्षक महेन्द्र वर्मा की विशेष भूमिका रही है ।_*- सीताराम नाटानी*_