क्षेत्रीय
19-Jan-2026
...


- वार्षिक मेला 5 फरवरी व 27 फरवरी से 2 मार्च तक आयोजित कांकेर(ईएमएस)। ग्राम पंचायत दुर्गूकोंदल में आगामी धार्मिक आयोजनों और वार्षिक मेला को लेकर बैठक आयोजित की गई। बैठक में ग्राम गायता मानूराम दुग्गा, ग्राम पटेल लालजीराम दुग्गा, सरपंच शकुंतला नरेटी और उपसरपंच तामेश्वरी जैन उपस्थित थे। बैठक में माता पहुंचानी का आयोजन 5 फरवरी को और चार दिवसीय वार्षिक मेला का आयोजन 27 फरवरी से 2 मार्च तक करने का निर्णय लिया गया। बैठक में मेला स्थल की साफ-सफाई, पेयजल व्यवस्था, स्वच्छता, विद्युत और प्रकाश व्यवस्था, पार्किंग सुविधा, सुरक्षा और आगंतुकों की सुविधा सहित विभिन्न आवश्यक व्यवस्थाओं पर चर्चा की गई। ग्राम पंचायत ने यह सुनिश्चित किया कि सभी व्यवस्थाएं समय रहते पूर्ण की जाएँ ताकि मेला सुव्यवस्थित और सुरक्षित हो। सरपंच शकुंतला नरेटी ने कहा कि वार्षिक मेला ग्राम की सांस्कृतिक पहचान है और इसे सफल बनाने में सभी ग्रामवासियों का सहयोग आवश्यक है। वहीं उप सरपंच तामेश्वरी जैन ने स्वच्छता और अनुशासन बनाए रखने पर विशेष जोर दिया। बैठक में ग्राम पटेल और अन्य वरिष्ठ नागरिकों ने भी मेला को शांतिपूर्ण और सफल आयोजन बनाने के लिए सुझाव दिए। इस अवसर पर वीर सिंह दुग्गा, भूपेंद्र दुग्गा, अशोक जैन, महात्मा दुग्गा, नरेंद्र जैन, जगन्नाथ कोमरा, कृष्ण नागवंशी, मंगिया यादव, दशरथ दुग्गा, अशोक कोमरा, पवन कोमरा सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे। ईएमएस(राकेश गुप्ता)19 जनवरी 2026