- 40 मरीजों को मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए आनंदपुर अस्पताल भेजा ब्यावरा (ईएमएस ) नगर के सिविल अस्पताल में सोमवार को भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी की ओर से निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में आनंदपुर से आए विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने 200 से अधिक मरीजों की आंखों की जांच की। जांच के बाद 40 मरीजों को मोतियाबिंद के ऑपरेशन के लिए आनंदपुर अस्पताल भेजा गया जहां उनका मुफ्त में ऑपरेशन किया जाएगा। शिविर के दौरान मोतियाबिंद, रतौंधी, निकट दृष्टि दोष, दूर दृष्टि दोष सहित विभिन्न नेत्र रोगों की जांच की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग कार्यवाह धर्मेंद्र शर्मा ने मुख्य अतिथि के रूप में किया। इस अवसर पर रेड क्रॉस सोसाइटी के जिला सचिव संजय शेखर शर्मा, नेत्र चिकित्सक डॉ. शरद साहू, आनंदपुर चिकित्सालय से डॉ. संजय पांडे, समाजसेवी मुकेश सेन और गोपाल शर्मा सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन नरेंद्र शर्मा ने किया, जबकि रेड क्रॉस सोसाइटी के प्रदेश सदस्य डॉ. राकेश गुप्ता ने आभार व्यक्त किया। मुख्य अतिथि धर्मेंद्र शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि नेत्रों की रोशनी से ही संसार की सुंदरता को देखना संभव है। उन्होंने भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी के मानवता की सेवा के प्रयासों की सराहना की। शर्मा ने समाज के सभी वर्गों से जरूरतमंदों और रोगियों की सहायता के लिए आगे आने का आह्वान भी किया। शिविर के सफल आयोजन में रेड क्रॉस सोसाइटी के सदस्यों और डॉक्टरों की टीम का महत्वपूर्ण योगदान रहा। -निखिल कुमार (ब्यावरा )19/1/2026