क्षेत्रीय
19-Jan-2026
...


- 93 लाख की चोरी का खुलासा - अंतर्राज्यीय गिरोह का भंडाफोड़, 5 गिरफ्तार महासमुंद(ईएमएस)। छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में हुई दो बड़ी चोरी और डकैती की वारदातों का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है। महासमुंद पुलिस ने अंतर्राज्यीय चोर-डकैत गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 05 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि 02 आरोपी अभी फरार हैं। इस कार्रवाई में पुलिस ने कुल 93 लाख 33 हजार 104 रुपए के सोना-चांदी, वाहन और अन्य कीमती सामान बरामद किया है। पूरे मामले का खुलासा आईजी रायपुर रेंज अमरेश मिश्रा ने किया। पुलिस जांच में चौंकाने वाला तथ्य सामने आया है कि इन वारदातों का मास्टरमाइंड कान्हा उर्फ हेमंत अग्रवाल है, जिसने अपने ही रिश्तेदारों के घरों को निशाना बनाया। आरोपी ने थाना सांकरा क्षेत्र के ग्राम बल्दीडीह में अपने सगे चाचा के घर बड़ी चोरी करवाई, वहीं मई 2025 में थाना छुरा (जिला गरियाबंद) के ग्राम चरौदा में अपनी सगी बहन के ससुराल में डकैती की वारदात को अंजाम दिया। थाना सांकरा में दर्ज अपराध क्रमांक 186/2025 की विवेचना के दौरान पुलिस को मुखबिर से अहम सूचना मिली, जिसके आधार पर शुभम साहू को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में उसने अपने साथियों के साथ मिलकर वारदात करना स्वीकार किया। इसके बाद पुलिस ने मास्टरमाइंड कान्हा अग्रवाल सहित अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया। जांच में यह भी खुलासा हुआ कि आरोपी वारदात से पहले रेकी करते थे और पूरी योजना के तहत चोरी व डकैती को अंजाम देते थे। चोरी किए गए जेवरात को अलग-अलग ज्वेलरी दुकानों में खपाया जाता था, जिस पर अब पुलिस की नजर है। बरामदगी का विवरण: 471.24 ग्राम सोने के आभूषण (कीमत लगभग 68.81 लाख रुपए),1 किलो 429.53 ग्राम चांदी के आभूषण (कीमत लगभग 4.03 लाख रुपए),घटना में प्रयुक्त टाटा नेक्सॉन कार, मारुति स्विफ्ट कार और यामाहा मोटरसाइकिल,मोबाइल फोन सहित अन्य सामान गिरफ्तार आरोपी:शुभम साहू – निवासी झलप, महासमुंद,हेमंत अग्रवाल उर्फ कान्हा – निवासी अनसुला, महासमुंद,रौनक उर्फ भूपेंद्र सिंह सलुजा – निवासी पिथौरा,योगेश कुमार साहू – निवासी सिमगा,दीपक चंद्रवंशी – निवासी कवर्धा फरार आरोपी: प्रफुल्ल चंद्रवंशी (कवर्धा),मुकुंद उर्फ टाइगर (गोंदिया, महाराष्ट्र) यह पूरी कार्रवाई आईजी अमरेश मिश्रा (आईपीएस) के निर्देशन और एसपी महासमुंद प्रभात कुमार (आईपीएस) के मार्गदर्शन में की गई। आरोपियों की गिरफ्तारी और माल बरामदगी के लिए 06 विशेष पुलिस टीमों का गठन किया गया था। पुलिस अब फरार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है, वहीं चोरी का माल खरीदने वाले ज्वेलर्स के खिलाफ भी सख्त कानूनी कार्रवाई की जा रही है। सत्यप्रकाश(ईएमएस)19 जनवरी 2026