क्षेत्रीय
19-Jan-2026


- निगमायुक्त श्रीमती कौर ने जारी किया आदेश कटनी (ईएमएस)। राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस के अवसर पर 26 जनवरी 2026 को नगर के शहीद स्मारकों में ध्वज फहराने की आवश्यक व्यवस्थाओं को पूर्ण करने हेतु निगमायुक्त श्रीमती हरसिमरनप्रीत कौर द्वारा स्थलवार सहायक राजस्व निरीक्षकों एवं भृत्यों की ड्यूटी लगाते हुए संबंधितों को 25 जनवरी को मुख्य स्टोर से आवश्यक सामग्री प्राप्त कर निर्धारित समय पर आवश्यक कार्यवाही पूर्ण करने के निर्देश दिए है। इस संबंध में निगमायुक्त द्वारा जारी आदेशानुसार शहीद स्मारक हीरा गंज में श्री अरूण पाठक स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्मारक तहसील कार्यालय में श्री अशोक गर्ग, शहीद द्वार नई बस्ती में श्री बाबूलाल रजक, नेहरू पार्क सुभाष चौक में श्री सुधीर खरे, गांधी द्वार जैन बोर्डिंग के पास श्री शरद मिश्रा, विश्वकर्मा पार्क जयदयाल रोड स्थित स्तंभ श्री सुशील तिवारी तथा गोल बाजार पार्क में सत्यनारायण मिश्रा की ड्यूटी लगाई जाकर इनके साथ भृत्यों को संलग्न किया गया है। ईएमएस / 19 जनवरी 26