क्षेत्रीय
19-Jan-2026
...


राजगढ़ (ईएमएस) संकल्प से समाधान अभियान अंतर्गत नगर परिषद माचलपुर में सोमवार को वार्ड 03 व 06 बाजार चौक पर मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री देवेंद्र कुमार वत्स द्वारा चिन्हित हितग्राही मुलक योजनाओं का लाभ से वंचित पात्र हितग्राहियों को दिए जाने हेतु अभियान चलाया गया। जिसमें राजस्व विभाग के कस्बा पटवारी, निकाय के कर्मचारी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सफाई जमादार, जलप्रदाय कर्मचारियों के दल द्वारा संपर्क किया। दल ने वार्ड में जलजनित बीमारियों के बचाव हेतु आम नागरिंको से अपील की गई ओर घरों में पानी पीने योग्य आ रहा है या नहीं उसके लिए भी महिलाओं से सुझाव लिए गए। इसके पश्चात शासन की विभिन्न जन कल्‍याणकारी योजनाओं सेवाओं में हितग्राहियों को लाभ प्रदान करने हेतु विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई तथा आवेदन प्राप्त किए गए।। -निखिल कुमार (राजगढ़ )19/1/2026