परामर्श लेने पहुंची महिलाओं से की चर्चा राजनंदगांव (ईएमएस)। शासकीय अटल बिहारी चिकित्सा महाविद्यालय पेण्ड्री में सुरक्षा चक्र के तहत 19 से 25 जनवरी तक नि:शुल्क कैंसर जांच एवं परामर्श शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिला स्वास्थ्य समिति राजनांदगांव एवं बालको मेडिकल सेंटर नया रायपुर के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित इस शिविर के पहले दिन जिला भाजपा अध्यक्ष कोमल सिंह राजपूत शिविर का निरीक्षण करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने जांच कराने और परामर्श लेने आई महिलाओं से चर्चा की और स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी दी। इस अवसर पर हॉस्पिटल अधीक्षक ने जानकारी दी कि शिविर के पहले दिन कैंसर रोग विशेषज्ञों द्वारा 354 व्यक्तियों का स्वास्थ्य जांच कर आवश्यक स्वास्थ्य परामर्श दिया गया। साथ ही 56 मरीजों की पैप स्मीयर टेस्ट एवं 34 मरीजों की मैमोग्राफी स्क्रीनिंग की गई। श्री राजपूत ने बताया कि छतीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ रमन सिंह के मार्गदर्शन में 19 जनवरी से लेकर 25 जनवरी तक कैंसर जांच और परामर्श शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर में मेमोग्राफी मशीन, मुख कैंसर परीक्षण (ब्रश साइटोलॉजी), स्त्री रोग संबंधी परीक्षण (पेप स्मीयर) सहित अन्य सेवाएं उपलब्ध है। इस अवसर पर जिला भाजपा महामंत्री सौरभ कोठारी, जिला सह मीडिया प्रभारी रघु शर्मा एवं आकाश चोपड़ा उपस्थित रहे। एचपीवी वैक्सीन सुरक्षा कवच शिविर निरीक्षण के दौरान जिला भाजपा महामंत्री सौरभ कोठारी ने डॉक्टरों से मरीजों की सुविधा और उपचार के लिए चर्चा की। इस मौके पर डॉक्टरों ने बताया कि सुरक्षा चक्र के तहत नि:शुल्क कैंसर जांच एवं परामर्श शिविर में एचपीव्ही (ह्यूमन पैपिलोमा वायरस) वैक्सीन के संबंध में जानकारी दी गई। शिविर में बताया गया कि एचपीव्ही एक ऐसा संक्रमण है, जो सर्वाइकल कैंसर का मुख्य कारण बनता है, एचपीव्ही वैक्सीन सर्वाइकल कैंसर के खतरे को टाल सकती हैं। यह वैक्सीन 9 से 45 वर्ष की उम्र की किशोरियों व महिलाओं के लिए सुरक्षा एवं यौन संचारित संक्रमण (एसटीआई) और गर्भाश्य कैंसर से बचाव करता है।