- निगम प्रशासन के फायर दल ने शासकीय उत्कृष्ट स्कूल माधवनगर आपदा प्रबंधन एवं जागरूकता शिविर का किया आयोजन कटनी (ईएमएस)। आगजनी से संबंधित परिस्थितियों में सुरक्षित एवं सक्षम व्यवहार अपनाने हेतु निगम प्रशासन के फायर अमले द्वारा सोमवार को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय माधव नगर के विद्यार्थियों और स्टाफ को फायर सेफ्टी का विस्तृत प्रशिक्षण प्रदान किया गया। इस महत्वपूर्ण प्रशिक्षण में फायर टीम ने अग्नि सुरक्षा मानकों, आपातकालीन प्रतिक्रिया एवं बचाव तकनीकों पर तकनीकी रूप से सुसंगत जानकारी निगम के फायर बिग्रेड के प्रशिक्षित दल द्वारा प्रदान की गई। प्रशिक्षण के प्रारंभ में विशेषज्ञों ने आग लगने के प्रमुख कारणों जैसे इलेक्ट्रिकल ओवरलोड, शॉर्ट सर्किट, गैस लीक, ज्वलनशील पदार्थों की असावधानी पूर्वक हैंडलिंग जैसे विषयों पर विस्तार से प्रकाश डाला। प्रतिभागियों को बताया गया कि किस प्रकार शुरुआती लक्षणों को पहचान कर आकस्मिक दुर्घटनाओं को रोका जा सकता है। साथ ही इमरजेंसी निकास मार्ग, सुरक्षित एकत्रीकरण बिंदु तथा त्वरित सूचना प्रणाली के महत्व महत्वपूर्ण टिप्स दिए। अभ्यास सत्र में विभिन्न प्रकार के अग्निशामक यंत्रों का उपयोग करने का मॉक ड्रिल किया गया। प्रशिक्षकों ने ड्राई पाउडर, फोम, सीओ2 सिलेंडर जैसे उपकरणों की कार्यप्रणाली और उनके उपयुक्त उपयोग की परिस्थिति समझाते हुए पास तकनीक, पिन खींचना, लक्ष्य साधना, हैंडल दबाना आदि की जानकारी दी गई। विशेषज्ञों ने प्राथमिक उपचार की मूलभूत जानकारी भी दी, जिसमें जलने की स्थिति में तत्काल उठाए जाने वाले कदम, सहायता बुलाने की विधि, तथा सुरक्षित दूरी बनाए रखने के नियम शामिल थे। साथ ही बताया गया कि आपात स्थिति में घबराहट से बचना, सूचना श्रृंखला को सही क्रम में सक्रिय करना और टीमवर्क के साथ कार्य करना कितना आवश्यक है। विद्यालय प्रबंधन द्वारा फायर सेफ्टी प्रशिक्षण को विद्यालय की वार्षिक सुरक्षा नीति का अभिन्न अंग बताते हुए निगम प्रशासन को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम बच्चों में न केवल जागरूकता बढ़ाते हैं, बल्कि उन्हें जीवनरक्षक कौशलों से भी परिचित कराते हैं। प्रशिक्षण सत्र के दौरान नगर निगम फायर इंचार्ज शैलेन्द्र दुबे सहित स्टाफ के सदस्य मनीष दुबे, ओम दुबे, नरेन्द्र तिवारी, दीपक यादव, शिवानंद बडगैंया ओम दुबे सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे। ईएमएस / 19 जनवरी 26