बिलासपुर (ईएमएस)। नॉर्थ ईस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी जूडो प्रतियोगिता में अटल बिहारी वाजपाई विश्वविद्यालय के खिलाडय़िों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए विश्वविद्यालय का नाम रोशन किया है। पंजाब के लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में 15 से 18 जनवरी तक आयोजित इस प्रतियोगिता में देशभर के लगभग 80 विश्वविद्यालयों के खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। शारदा और अभिषेक ने जीता कांस्य, ऑल इंडिया के लिए चयन 63 किलो महिला वर्ग में शारदा गोस्वामी ने शानदार खेल दिखाते हुए कांस्य पदक अपने नाम किया। वहीं 90 किलो पुरुष वर्ग में अभिषेक जायसवाल ने भी कांस्य पदक जीतकर विश्वविद्यालय को दूसरा पदक दिलाया। दोनों खिलाडय़िों का चयन ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के लिए हो गया है। प्रतीक श्रीवास का भी ऑल इंडिया में चयन 100 किलो पुरुष वर्ग में प्रतीक श्रीवास ने भी बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के लिए अपना चयन सुनिश्चित किया है। टीम मैनेजर डॉ. सतीश गोयल एवं कोच, बिलासपुर जिला जूडो संघ के सचिव राजकुमार जायसवाल ने बताया कि आने वाले मुकाबलों में विश्वविद्यालय के चार और खिलाड़ी अपनी चुनौती पेश करेंगे, जिनसे भी अच्छे परिणाम की उम्मीद है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने दी बधाई खिलाडय़िों की इस उपलब्धि पर कुलपति डॉ. ए. डी. एन. वाजपाई, कुलसचिव डॉ. तारनीश गौतम, स्पोर्ट्स ऑफिसर डॉ. प्रमोद तिवारी सहित विश्वविद्यालय के वरिष्ठ अधिकारियों व शिक्षकों ने बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। मनोज राज/योगेश विश्वकर्मा 19 जनवरी 2026