क्षेत्रीय
19-Jan-2026
...


बिलासपुर (ईएमएस)। श्री सर्वेश्वरी समूह शाखा कोनी (सेंदरी) बिलासपुर में शनिवार को परमपूज्य अघोरेश्वर महाप्रभु का अनन्य दिवस पर्व श्रद्धा, भक्ति और सेवा भाव के साथ हर्षोल्लासपूर्ण वातावरण में मनाया गया। इस पावन अवसर पर समूह द्वारा विशाल नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 172 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें नि:शुल्क दवाइयां एवं आवश्यक चिकित्सकीय परामर्श प्रदान किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत परमपूज्य अघोरेश्वर महाप्रभु के तैल चित्र पर माल्यार्पण, धूप-दीप, पूजन, आरती एवं हवन के साथ हुई। इसके पश्चात सफलयोनी पाठ किया गया। बाद में आयोजित लघु गोष्ठी में श्री सर्वेश्वरी समूह के सदस्यों ने अनन्य दिवस पर्व के महत्व और अघोर पंथ की सेवा परंपरा की जानकारी दी। अंत में श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया गया, जिसके पश्चात स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ हुआ। सीएचएमओ डॉ. सुभ्रा गरेवाल के नेतृत्व में आयोजित इस शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा 172 लोगों की जांच की गई। जांच के दौरान 35 मरीज बीपी एवं शुगर से पीड़ित पाए गए, जबकि सिकलसेल के 4 बच्चे संदेहास्पद मिले। 32 लोगों के ब्लड सैंपल कोलेस्ट्रॉल, कैल्शियम एवं शुगर जांच के लिए लिए गए। नेत्र परीक्षण में 56 लोगों की आंखों की जांच की गई, जिसमें 8 पूर्ण एवं 8 अर्ध मोतियाबिंद के मरीज पाए गए, जिन्हें उचित दवाइयां एवं परामर्श दिया गया। साथ ही 40 लोगों को चश्मे वितरित किए गए। शिविर में 1 दिव्यांग को वॉकर और 3 वृद्धजनों को स्टिक प्रदान की गई। इसके अतिरिक्त 19 लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाए गए, जबकि 85 आयुष्मान कार्ड का सत्यापन किया गया। साथ ही 2 नए वय वंदन कार्ड भी बनाए गए। सीएचएमओ डॉ. गरेवाल ने शिविर का निरीक्षण कर समूह के सेवा कार्यों की सराहना की और बदलते मौसम में बुजुर्गों एवं बच्चों के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखने की सलाह दी।कार्यक्रम की सफलता में स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सकों, कर्मचारियों एवं स्वयंसेवकों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। शाखा मंत्री उमेश नारायण मिश्रा ने बताया कि 8 फरवरी को आश्रम प्रांगण में स्थित ग्राम देवता करूवा बाबा का वार्षिकोत्सव पूजन एवं प्रसाद वितरण आयोजित किया जाएगा, जिसमें सभी ग्रामवासियों से सहभागिता की अपील की गई है। मनोज राज/योगेश विश्वकर्मा 19 जनवरी 2026