जबलपुर (ईएमएस)| सुरप्रभा संगीत महाविद्यालय के संयोजन में एक संगोष्ठी का आयोजन नवनिर्मित गीता भवन में आयोजित किया गया। संगोष्ठी की अध्यक्षता राजा मानसिंह तोमर संगीत एवं कला विश्वविद्यालय, ग्वालियर की कुलगुरु प्रोफेसर स्मिता सहस्त्रबुद्धे ने की। कार्यक्रम के दौरान शहर के विभिन्न संगीत एवं कला महाविद्यालयों के प्रतिनिधियों ने अपने-अपने संस्थानों की समस्याएँ और सुझाव रखे। कुलगुरु प्रो. स्मिता सहस्त्रबुद्धे ने सभी मुद्दों को ध्यान से सुना और उनका समाधान करने का आश्वासन दिया। कुलगुरु का स्वागत महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. मृदुला चौरसिया ने किया। इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष डॉ. अमित कुमार दुबे ने विश्वविद्यालय के वर्तमान कालखंड को ‘स्वर्ण युग’ बताते हुए कुलगुरु का अभिनंदन किया और उनके नेतृत्व में संगीत व कला शिक्षा के उन्नयन की उम्मीद जताई। संगोष्ठी में अनिल मोघे, उपासना उपाध्याय, आशीष रस्तोगी, मनीष कोष्टी, शैलजा सुल्लेरे, दीपा अग्रवाल, भैरवी विश्वरूप, पंकज कायंदे, आयुष म्हारा, प्रद्युम्न कायंदे, प्रणव भट्ट, बृजमोहन आर्य आदि उपस्थित रहे। सुनील साहू / मोनिका / 19 जनवरी 2026/ 06.21