क्षेत्रीय
19-Jan-2026
...


बिलासपुर (ईएमएस)। शाम ढलते ही इमलीभाठा की गलियों में अफरा-तफरी मच गई। हाथ में धारदार बटनदार चाकू, आंखों में खौफ और राहगीरों को डराने की मंशा...। एक बदमाश खुलेआम सडक़ पर दहशत फैला रहा था। लेकिन यह दहशत ज्यादा देर नहीं चली। सरकण्डा पुलिस की पेट्रोलिंग टीम ने मौके पर पहुंचकर बदमाश को घेराबंदी कर दबोच लिया और इलाके को राहत की सांस मिली। सरकण्डा थाना क्षेत्र में शांति भंग करने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ पुलिस का अभियान तेज हो गया है। इसी कड़ी में 16 जनवरी को इमलीभाठा क्षेत्र में धारदार चाकू लहराकर राहगीरों को डराने-धमकाने वाले युवक को सरकण्डा पुलिस ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। पुलिस पेट्रोलिंग पर निकली थी। इसी दौरान सूचना मिली कि इमलीभाठा में एक युवक आम जगह पर बटनदार धारदार चाकू लहराकर आने-जाने वालों को भयभीत कर रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके के लिए रवाना हुई। पुलिस टीम ने इलाके की घेराबंदी की और चाकू लहराते युवक को काबू में लिया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान संजू दुबे उर्फ संजू बाबा (21 वर्ष) निवासी ईमलीभाठा, पीएम आवास ब्लॉक-22, थाना सरकंडा के रूप में हुई है। आरोपी के कब्जे से एक लोहे का बटनदार धारदार चाकू बरामद किया गया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया और न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।