- अभद्र भाषा का प्रयोग किया और काटी गई चालान रसीद को मोडक़र फेंक दिया। - आरोपी ने आसपास के व्यापारियों को भी भडक़ाने की कोशिश की - चालान की राशि वापस करने का दबाव बनाया बिलासपुर (ईएमएस)। अतिक्रमण हटाने और यातायात सुचारु रखने निकली नगर निगम की टीम पर उस वक्त हंगामा खड़ा हो गया, जब चालान कार्रवाई से नाराज एक दुकानदार ने खुलेआम अभद्रता कर दी। मामला बढ़ते-बढ़ते शासकीय कार्य में बाधा तक पहुंच गया, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया। शिकायत के अनुसार नगर निगम की टीम अग्रसेन चौक से पुराने बस स्टैंड की ओर अतिक्रमण हटाओ और स्वच्छता अभियान चला रही थी। सडक़ और नाले पर अवैध रूप से खड़े वाहनों के कारण यातायात बाधित हो रहा था। टीम ने नियमों के तहत चार दुकानों पर एक-एक हजार रुपए का चालान काटा। इसी दौरान संजय जॉस दुकान का संचालक मौके पर पहुंचा और चालान कार्रवाई का विरोध करने लगा। आरोप है कि उसने निगम कर्मियों के साथ धक्का-मुक्की की, अभद्र भाषा का प्रयोग किया और काटी गई चालान रसीद को मोडक़र फेंक दिया। इतना ही नहीं, आरोपी ने आसपास के व्यापारियों को भी भडक़ाने की कोशिश की और चालान की राशि वापस करने का दबाव बनाया। जबकि कुछ दिन पूर्व ही एएसपी और पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में संयुक्त अभियान चलाकर व्यापारियों को स्पष्ट हिदायत दी गई थी कि दुकान के सामने सडक़ या नाले पर वाहन खड़े नहीं किए जाएं। घटना के बाद नगर निगम की टीम सिविल लाइन थाने पहुंची और लिखित शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने जांच के बाद प्रथम दृष्टया आरोप सही पाए जाने पर मामला दर्ज कर लिया है। नगर निगम प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि अतिक्रमण और यातायात बाधा के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा और कर्मचारियों के साथ दुव्र्यवहार किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मनोज राज/योगेश विश्वकर्मा 19 जनवरी 2026