क्षेत्रीय
19-Jan-2026
...


इन्दौर (ईएमएस) विगत 14 जनवरी को पाटनीपुरा स्थित श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर में हुई चोरी के आरोपियों की अभी तक गिरफ्तारी नहीं होने से आक्रोशित जैन समाजजनों ने इसे पुलिस की नाकामी बताते रैली निकाल चोरों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की। ज्ञान हो कि पाटनीपुरा स्थित श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर में 14 जनवरी को हथियारबंद दो पुरुष, एक महिला चोर ने घुसकर एक लाख की चोरी की घटना को अंजाम दिया था। चोरी की यह पूरी घटना मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई थी। समाजजनों ने पुलिस को चोरों के फुटेज भी सौंपे थे, लेकिन पांच दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस उन्हें नहीं पकड़ पाई। जिससे आक्रोशित जैन समाजजनों ने विरोधस्वरूप रैली निकाली और पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया। दिगंबर जैन समाज के अध्यक्ष पवन जैन सहित नीतेश जैन, विकास जैन सतभैया ने बताया कि इस घटना को लेकर क्षेत्रीय व्यापारियों और जैन समाज में रोष है। उन्होंने मंदिर से लेकर थाने तक रैली निकाली और पुलिस से मांग की कि क्षेत्र में गश्त बढ़ाई जाए। साथ ही चोरों को भी जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए।