ज़रा हटके
20-Jan-2026
...


सैन फ्रांसिस्को (ईएमएस)। सोशल मीडिया प्लेटफार्म व्हाटसऐप एक ऐसे नए फीचर पर काम कर रहा है, जो मैसेज टाइप करते समय अपने आप स्टिकर के सुझाव देगा। यह फीचर पहले ही व्हाटसऐप बीटा फॉर एंड्रॉयड में उपलब्ध कराया जा चुका है और अब इसे आईओएस प्लेटफॉर्म के लिए भी टेस्ट किया जा रहा है। इस फीचर के आने से यूजर्स को बार-बार स्टिकर पैनल खोलने की जरूरत नहीं पड़ेगी और वे एक ही टैप में तुरंत स्टिकर भेज सकेंगे। एक रिपोर्ट के मुताबिक, यह नया फीचर व्हाटसऐप बीटा फॉर आईओएस के वर्जन 26.1.10.72 में देखा गया है। रिपोर्ट के साथ साझा किए गए स्क्रीनशॉट से पता चलता है कि कुछ बीटा टेस्टर्स को चैट बार में ही स्टिकर से इंटरैक्ट करने का नया विकल्प मिल रहा है। जब यूजर मैसेज लिखते समय कोई इमोजी टाइप करता है, तो व्हाटसऐप उसी इमोजी के अर्थ से जुड़े स्टिकर अपने आप सुझाव के रूप में दिखाने लगता है। इससे चैटिंग न सिर्फ तेज होती है, बल्कि बातचीत और भी मजेदार बन जाती है। यह फीचर प्रीडिफाइंड इमोजी एसोसिएशन पर आधारित है। यानी, जिन स्टिकर्स में पहले से इमोजी टैग या एसोसिएशन जुड़े होते हैं, वही स्टिकर सुझाव के रूप में सामने आते हैं। इसका फायदा यह है कि यूजर को बेकार या गैर-जरूरी स्टिकर नहीं दिखते और सुझाव ज्यादा सटीक व प्रासंगिक होते हैं। आईओएस प्लेटफॉर्म पर मौजूद कई थर्ड-पार्टी स्टिकर क्रिएशन ऐप्स पहले से ही एक स्टिकर में कई इमोजी असाइन करने की सुविधा देते हैं, जिससे सही संदर्भ में स्टिकर दिखने की संभावना और बढ़ जाती है। यह सिस्टम खासतौर पर उन यूजर्स के लिए उपयोगी है, जिनके पास कई स्टिकर पैक डाउनलोड होते हैं। हालांकि, अभी आईओएस पर व्हाटसऐप के इन-बिल्ट स्टिकर एडिटर से बनाए गए स्टिकर्स में इमोजी एसोसिएशन का सपोर्ट नहीं दिया गया है। इस वजह से ऐसे स्टिकर फिलहाल इस नए सजेशन फीचर में शामिल नहीं होंगे और मैसेज टाइप करते समय दिखाई नहीं देंगे। कंपनी भविष्य में इस सपोर्ट को जोड़ सकती है, लेकिन फिलहाल यह फीचर सीमित दायरे में ही काम कर रहा है। फिलहाल, मैसेज टाइप करते समय स्टिकर सजेस्ट करने वाला यह फीचर टेस्टफलाइट के जरिए व्हाटसऐप बीटा यूज करने वाले आईओएस यूजर्स के एक सीमित समूह के लिए उपलब्ध कराया गया है। टेस्टिंग पूरी होने के बाद कंपनी इसे स्टेबल वर्जन में रोलआउट कर सकती है। सुदामा/ईएमएस 20 जनवरी 2026