मुंबई (ईएमएस)। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बॉलीवुड एक्ट्रेस और सांसद कंगना रनौत ने एक लंबा पोस्ट शेयर किया, जिसमें फैशन डिजाइनर मसाबा गुप्ता के साथ हुए भेदभाव का खुलासा किया है। ताजा पोस्ट में कंगना ने फैशन डिजाइनर मसाबा गुप्ता के कपड़े पहनने से जुड़े पुराने अनुभव का खुलासा करते हुए बताया कि जब वह अपनी फिल्म ‘तेजस’ के प्रमोशन के दौरान राम जन्मभूमि दर्शन के लिए जा रही थीं, उन्होंने उसी स्टाइलिस्ट से मदद मांगी जो उन्हें फिल्म इवेंट्स के लिए स्टाइल कर रही थी। उन्होंने पूछा कि क्यों मशहूर डिजाइनर और उनके ब्रांड उनके तस्वीरों को अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर नहीं करते। कंगना ने लिखा कि कई डिजाइनर्स और स्टाइलिस्ट्स ने उन्हें अपने हैंडल्स से बैन कर रखा था, लेकिन मसाबा गुप्ता के साथ हुई घटना ने उन्हें सबसे ज्यादा दुख पहुंचाया। कंगना ने आगे बताया कि मसाबा ने उनके प्रमोशन के लिए कपड़े स्टाइलिस्ट को भेजे थे, लेकिन जब उन्हें पता चला कि यह राम जन्मभूमि दर्शन के लिए है, तो उन्होंने स्टाइलिस्ट से कहा कि वह उनके कपड़े का इस्तेमाल न करें। स्टाइलिस्ट ने कंगना से चुपके से कहा कि वह मसाबा या उनके ब्रांड को टैग न करें और बताया कि उसने साड़ी की कीमत अपनी जेब से चुकाई है। कंगना ने कहा कि जब तक उन्हें यह जानकारी मिली, तब तक वह तैयार होकर दर्शन स्थल जा रही थीं, लेकिन इस पूरे अनुभव को पचाना उनके लिए बहुत मुश्किल था। कंगना ने इस अनुभव को नफरत, कड़वाहट और भेदभाव से जोड़ते हुए लिखा कि इस तरह की घटनाएं कितनी गंदी और दुखद होती हैं। उनका कहना है कि आज भी इस याद को सोचकर उन्हें उल्टी जैसा महसूस होता है। कंगना के इस पोस्ट के बाद ट्विटर और एक्स पर उनके फैंस और आलोचक दोनों ने प्रतिक्रिया देना शुरू कर दिया है। कई लोग उनकी ईमानदारी की तारीफ कर रहे हैं, तो कुछ इस बात पर चर्चा कर रहे हैं कि फिल्म इंडस्ट्री में भेदभाव के मुद्दे कितने गंभीर हैं। कंगना ने लिखा कि इस घटना ने उन्हें गहरी चोट पहुंचाई और आज भी भेदभाव की याद उन्हें परेशान करती है। सुदामा/ईएमएस 20 जनवरी 2026