मुंबई (ईएमएस)। हाल ही में छोटे परदे की अभिनेत्री हिना खान ने अपनी कमाई को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है। हिना खान हाल ही में एक पॉडकास्ट में नजर आईं, जहां उनसे सवाल किया गया कि राजन शाही और एकता कपूर इन दोनों बड़े प्रोड्यूसर्स में से किसके शो से उन्हें सबसे ज्यादा कमाई हुई। इस सवाल पर हिना ने बिना किसी हिचकिचाहट के साफ और ईमानदार जवाब दिया। हिना खान ने कहा कि ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ उनके करियर का सबसे बड़ा शो रहा है, हर मायने में। उन्होंने बताया कि इस शो से उन्हें न सिर्फ नाम और पहचान मिली, बल्कि आर्थिक रूप से भी यही शो उनके लिए सबसे फायदेमंद साबित हुआ। हिना के मुताबिक, वह करीब आठ साल तक लगातार इस शो का हिस्सा रहीं और आज उनके पास जो कुछ भी है, चाहे वह सफलता हो या संपत्ति, उसका बड़ा श्रेय इसी शो को जाता है। उन्होंने यह भी कहा कि इसके बाद उन्होंने कई और शोज किए, लेकिन जो स्थिरता, सफलता और कमाई ‘ये रिश्ता’ से मिली, वैसी कहीं और नहीं मिल पाई। हिना की इस ईमानदार स्वीकारोक्ति को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर लोग उनकी सादगी और साफगोई की तारीफ कर रहे हैं। फैंस का मानना है कि टीवी पर लंबे समय तक लगातार काम करना कलाकारों को न सिर्फ लोकप्रियता देता है, बल्कि आर्थिक सुरक्षा भी प्रदान करता है, और हिना इसका बेहतरीन उदाहरण हैं। हिना खान हमेशा अपने फैंस के साथ जुड़ी रहती हैं और अपने जीवन से जुड़े अपडेट्स शेयर करती रहती हैं, यही वजह है कि फैंस हर मुश्किल दौर में उनके साथ खड़े नजर आते हैं। वर्क फ्रंट की बात करें तो हिना खान ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के अलावा ‘फियर फैक्टर’, ‘खतरों के खिलाड़ी’ और ‘बिग बॉस 11’ जैसे रियलिटी शोज में भी नजर आ चुकी हैं। इसके साथ ही उन्होंने टीवी, फिल्मों और वेब सीरीज में भी काम कर अपनी अभिनय क्षमता साबित की है। आज हिना खान टीवी इंडस्ट्री की उन अभिनेत्रियों में गिनी जाती हैं, जिन्होंने मेहनत और लगन के दम पर लंबा और सफल सफर तय किया है। गौरतलब है कि हिना ने राजन शाही के ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ से अपने करियर को उड़ान दी थी, जबकि एकता कपूर के साथ वह ‘नागिन’ और ‘कसौटी जिंदगी की’ जैसे हिट शोज में नजर आई थीं। सुदामा/ईएमएस 25 जनवरी 2026