मुंबई (ईएमएस)। बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर और उनके बेटे सिकंदर खेर का एक मस्ती भरा वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। सिकंदर खेर ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। वीडियो उस वक्त का है, जब अनुपम खेर दांत निकलवाकर लौटे थे और उनके चेहरे का एक हिस्सा सुन्न था। इस हालत में भी दोनों की मस्ती ने फैंस को खूब हंसाया है। वीडियो की शुरुआत बातचीत से होती है, जहां अनुपम खेर बताते हैं कि दांत निकलवाने के बाद उनके गाल का एक हिस्सा अभी भी सुन्न है। इसी बीच सिकंदर मजाकिया अंदाज में अपने पिता को हाथ के पीछे से मारने की बात करने लगते हैं। सिकंदर की शरारत और अनुपम खेर की बेबसी देखकर फैंस अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं। जैसे ही सिकंदर अपना हाथ अनुपम के चेहरे के पास ले जाते हैं, अनुपम तुरंत पूछते हैं कि वह क्या करने वाले हैं और मजाकिया लहजे में चेतावनी देते हैं कि अगर जोर से मारा तो वह उल्टे हाथ से नाक पर मार देंगे। हालांकि, सिकंदर पिता की बात नहीं मानते और हल्के से उनके गाल पर मार देते हैं। इस पर अनुपम खेर हैरान रह जाते हैं और तुरंत अपना चेहरा पकड़ लेते हैं। सिकंदर चुटकी लेते हुए पूछते हैं कि अब वह क्या करेंगे और दोबारा हाथ उठाने की कोशिश करते हैं। इस बार अनुपम अपना चेहरा दूसरी ओर कर लेते हैं और सख्त लेकिन मजेदार अंदाज में कहते हैं कि ऐसा नहीं करते। जब सिकंदर कहते हैं कि वह यह वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट करेंगे, तो अनुपम तुरंत कहते हैं कि यह पर्सनल बात है और इसे पोस्ट नहीं किया जाएगा। हालांकि, इसके बावजूद वीडियो सोशल मीडिया पर आ गया और तेजी से वायरल हो गया। वीडियो के अगले हिस्से में दोनों के बीच फिल्मों को लेकर बातचीत होती है। अनुपम खेर मशहूर गीतकार जावेद अख्तर और जोया अख्तर का जिक्र करते हुए बताते हैं कि जोया ने एक बार उन्हें अपनी फिल्म में गेस्ट अपीयरेंस के लिए लिया था, लेकिन बाद में उनका सीन हटा दिया गया। इसके साथ ही उन्होंने यह भी खुलासा किया कि साल 1987 की फिल्म ‘मिस्टर इंडिया’ में मोगैम्बो का किरदार पहले उन्हें ऑफर हुआ था, लेकिन बाद में यह रोल अमरीश पुरी को मिला। सुदामा/ईएमएस 25 जनवरी 2026