मुंबई (ईएमएस)। हाल ही में सोशल मीडिया पर पंजाबी सिंगर करण औजला उस वक्त चर्चा में आ गए, जब उन्होंने एक विवादित वीडियो रीपोस्ट किया। इस वीडियो में बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी के कथित रूड बिहेवियर की आलोचना की गई थी। इंस्टाग्राम यूजर कार्तिकेय तिवारी ने यह वीडियो शेयर किया था। कार्तिकेय तिवारी जयपुर से मुंबई की फ्लाइट में कियारा आडवाणी और कार्तिक आर्यन के साथ सफर कर रहे थे। वीडियो के वायरल होते ही सोशल मीडिया पर सेलेब्रिटी एटिट्यूड को लेकर बहस छिड़ गई। कार्तिकेय तिवारी ने अपने वीडियो में दावा किया कि उन्होंने और उनकी मां ने बिजनेस क्लास में सीट बुक की थी। गलती से उनकी मां कुछ देर के लिए कियारा आडवाणी की सीट पर बैठ गईं, हालांकि एयर होस्टेस ने तुरंत उन्हें सही सीट पर शिफ्ट कर दिया। कार्तिकेय के मुताबिक, जैसे ही कियारा को यह पता चला कि उनकी सीट पर एक नॉन-सेलिब्रिटी बैठा था, उन्होंने ‘डिसगस्टेड’ यानी घिन जैसा रिएक्शन दिया। वीडियो में उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि कार्तिक आर्यन का व्यवहार भी अजीब था, वह फ्लाइट स्टाफ से बात नहीं कर रहे थे और सिर्फ कियारा से इंग्लिश में बातचीत कर रहे थे। कार्तिकेय ने आगे बताया कि फ्लाइट लैंड होने के बाद एक एयर होस्टेस ने कियारा और कार्तिक से सेल्फी लेने की रिक्वेस्ट की, लेकिन दोनों ने देर हो रही है कहकर मना कर दिया और वहां से चले गए। वीडियो में कार्तिकेय ने यह भी कहा कि कियारा कोई इतनी बड़ी एक्ट्रेस नहीं हैं कि ऐसा व्यवहार करें, और उनका एक्सप्रेशन उनके दिमाग में छप गया। यह बयान सामने आते ही वीडियो तेजी से वायरल हो गया और लोगों की प्रतिक्रियाएं आने लगीं। विवाद तब और बढ़ गया, जब करण औजला ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर रीपोस्ट कर दिया। हालांकि कुछ ही देर बाद उन्होंने इसे डिलीट कर दिया, लेकिन तब तक इसका स्क्रीनशॉट रेडिट और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर वायरल हो चुका था। इसके बाद यूजर्स ने तरह-तरह के कमेंट किए। किसी ने मजाकिया अंदाज में पूछा कि औजला ने रीपोस्ट क्यों किया, तो किसी ने कहा कि शायद उनका भी ऐसा ही कोई अनुभव रहा होगा। वहीं कुछ यूजर्स का मानना है कि इंस्टाग्राम के नए रीपोस्ट फीचर की वजह से यह गलती से हुआ होगा। वर्क फ्रंट की बात करें तो कियारा आडवाणी इन दिनों मदरहुड में व्यस्त हैं और हाल ही में उन्होंने सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ एक बेबी गर्ल का स्वागत किया है। सुदामा/ईएमएस 25 जनवरी 2026