मुंबई (ईएमएस)। 83 साल की उम्र में भी सदी के महानायक अमिताभ बच्चन फिल्मों और टेलीविजन में सक्रिय हैं और पिछले छह दशकों से लगातार इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं। अमिताभ बच्चन अपनी शानदार अदाकारी और आइकॉनिक फिल्मों के साथ-साथ अपने अनुशासन, प्रोफेशनल रवैये और काम के प्रति अटूट समर्पण के लिए भी जाने जाते हैं। समय की पाबंदी, डायलॉग्स की पूरी तैयारी और सेट पर गंभीर प्रोफेशनल अप्रोच—इन सभी वजहों से उनके वर्क एथिक्स आज भी नए कलाकारों के लिए मिसाल माने जाते हैं। हाल ही में अभिनेता राजा बुंदेला ने एक इंटरव्यू में बिग बी से जुड़ा एक दिलचस्प और कम चर्चित अनुभव साझा किया है। एक पॉडकास्ट में बातचीत के दौरान राजा बुंदेला ने बताया कि अमिताभ बच्चन के साथ काम करना उनके लिए बेहद खास अनुभव रहा। उन्होंने कहा कि बिग बी अपने डायलॉग्स को लेकर हमेशा पूरी तरह तैयार रहते थे और सेट पर हर छोटी-बड़ी बात पर ध्यान देते थे। राजा ने गोवा में हुई एक शूटिंग का जिक्र करते हुए बताया कि उस सीन में अमिताभ का किरदार दो दिनों से भूखा होता है और सड़क पर चलते हुए एक सेब देखकर उसे उठाकर खा लेता है। इस सीन में झुकते वक्त उनके जूते कैमरे में दिखते थे, इसलिए कंटिन्यूटी बेहद जरूरी थी। लेकिन शूट के दौरान यह पता चला कि कंटिन्यूटी के जूते गलती से मुंबई में ही रह गए हैं। उस दौर में फ्लाइट्स इतनी आसानी से उपलब्ध नहीं होती थीं, इसलिए पूरी यूनिट को लगा कि अगले दिन शूटिंग टल जाएगी। राजा ने बताया कि कई लोग निश्चिंत हो गए और मान लिया कि अब शूट नहीं होगा, लेकिन अगली सुबह सब हैरान रह गए। सुबह करीब 7:30 बजे अमिताभ बच्चन मेकअप के साथ पूरी तरह तैयार बैठे थे और अखबार पढ़ रहे थे, जबकि डायरेक्टर और प्रोड्यूसर अभी तक नहीं पहुंचे थे। बाद में पता चला कि रात में ही अमिताभ ने अपने स्पॉट बॉय को बस से मुंबई भेजा था, जिसने जूते लेकर पहली फ्लाइट से सुबह गोवा वापसी की। इसके बाद अमिताभ ने खुद डायरेक्टर टीनू आनंद को फोन कर शूटिंग शुरू करने के लिए कहा। राजा के मुताबिक, यही बिग बी का असली अनुशासन था। राजा बुंदेला ने यह भी बताया कि अमिताभ बच्चन सेट के बाहर भी अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ के बीच सख्त संतुलन रखते थे। वह कभी गॉसिप में शामिल नहीं होते थे और काम तथा परिवार के बीच स्पष्ट सीमा बनाए रखते थे। वर्क फ्रंट की बात करें तो अमिताभ बच्चन हाल ही में ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के नए सीजन में नजर आए और आने वाले समय में वह ‘कल्कि 2898 एडी’ के सीक्वल और कोर्टरूम ड्रामा ‘सेक्शन 84’ में अहम भूमिका निभाते दिखाई देंगे। सुदामा/ईएमएस 25 जनवरी 2026