क्षेत्रीय
20-Jan-2026


उल्हासनगर, (ईएमएस)। एक अज्ञात रिक्शा चालक ने पैदल जा रहे एक शख्स को जोरदार टक्कर मारकर घायल कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार उल्हासनगर के कैंप पांच, सह्याद्री नगर में रहने वाले नीलेश वीरूमल वजीरानी (४३) ने अज्ञात रिक्शा चालक के खिलाफ विट्ठलवाड़ी पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाया है। अपनी शिकायत में उन्होंने पुलिस को बताया कि सोमवार दोपहर करीब एक बजे उनका भाई पैदल घर आ रहा था, तब कैंप चार, श्रीराम चौक परिसर में अज्ञात ऑटो रिक्शा क्रमांक एमएच-०५-ईएक्स-४१५६ के चालक ने तेज रफ्तार और लापरवाही से रिक्शा चलाते हुए उन्हें जोरदार टक्कर मार दिया जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। मामले की जाँच पुलिस उपनिरीक्षक एन.बी.पांढरे कर रहे हैं। संतोष झा- २० जनवरी/२०२६/ईएमएस