बदलापुर, (ईएमएस)। लोगों से लाखों रुपया लेने वाले एक शख्स के खिलाफ पुलिस थाना में धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज करवाई गई है। प्राप्त खबर के अनुसार बदलापुर पश्चिम, वालीवली गांव में रहने वाले केबल व्यवसायी योगेश रामदास महस्कर (४३) ने वालीवली गांव में ही रहने वाले राजमणि मोतीलाल गुप्ता (३५) के खिलाफ बदलापुर पश्चिम पुलिस थाना में धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज करवाया है। अपनी शिकायत में उन्होंने पुलिस को बताया कि राजमणि ने उन्हें विश्वास में लेकर २५ अक्टूबर २०२४ से ८ जून २०२५ के दौरान अपनी पत्नी प्रियंका राजमणि गुप्ता के नाम पर ५ लाख रूपये का चेक ले लिया और साथ ही उन्होंने अन्य से भी ३८ लाख ५ हजार रुपया यानि कुल ४३ लाख ५ हजार रुपया लिया जिसे आजतक वापस नहीं किया। बहरहाल मामले की जाँच पुलिस उपनिरीक्षक गागरे कर रहे हैं। संतोष झा- २० जनवरी/२०२६/ईएमएस