रायबरेली,(ईएमएस)। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी को संसदीय क्षेत्र रायबरेली में उनके दादा फिरोज गांधी की एक अनमोल अमानत सौंपी गई। इस पर भावुक हो राहुल ने फौरन ही मॉं सोनिया गांधी से उस अमानत को शेयर किया। दरअसल रायबरेली के भूतपूर्व सांसद फिरोज गांधी का वर्षों पहले खोया ड्राइविंग लाइसेंस राहुल को सौंपा गया, जिससे वे भावुक हो गए। मंगलवार को राहुल गांधी संसदीय क्षेत्र रायबरेली दौरे पर थे, जहां उन्हें उनके दादा फिरोज गांधी का वर्षों पहले खो चुका ड्राइविंग लाइसेंस अमानत के तौर पर सौंपा गया। इस ड्राइविंग लाइसेंस को रायबरेली के एक परिवार ने दशकों से सहेज कर रखा हुआ था। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस लाइसेंस को रायबरेली प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट की आयोजन समिति के सदस्य विकास सिंह ने मंच पर ही राहुल गांधी को सौंपा। यहां विकास सिंह ने बताया, कि कई साल पहले रायबरेली में एक कार्यक्रम के दौरान उनके ससुर को फिरोज गांधी का यह ड्राइविंग लाइसेंस मिला था। उन्होंने इसे बहुत ही सहेज कर रखा हुआ था और उनके निधन के बाद उनकी पत्नी ने इसे संभाला। इस प्रकार परिवार ने दस्तावेज को एक अमानत के तौर पर संभालकर रखा था, जिसे सही समय पर गांधी परिवार को लौटाना उनका नैतिक कर्तव्य था। मंच पर जैसे ही राहुल गांधी को लाइसेंस सौंपा गया वे भाव-विभोर हो गए। राहुल ने हाथों में लिया और बहुत ध्यान से देखा और तुरंत ही मोबाइल कैमरे पर उसकी तस्वीर ली और अपनी मां और कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी को व्हाट्स-एप के जरिए भेज दी। यह सब देख वहां मौजूद लोग भी भावुक हो गए। कांग्रेस कार्यकर्ता और स्थानीय लोग इसे गांधी परिवार और रायबरेली के पुराने रिश्तों की प्रगाढ़ता के तौर पर देख रहे हैं। यहां बताते चलें कि दिसंबर 1912 में जन्में फिरोज गांधी स्वतंत्र भारत के पहले आम चुनाव में रायबरेली लोकसभा सीट से जीतकर संसद पहुंचे थे। हिदायत/ईएमएस 20जनवरी26