राष्ट्रीय
20-Jan-2026


गुस्साए परिजनों का एसडीएम कार्यालय पर प्रदर्शन, डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप भरतपुर (ईएमएस)। राजस्थान के डीग जिले के पहाड़ी थाना क्षेत्र में बिजली के करंट से पांच वर्षीय बालक की मौत के बाद माहौल तनावपूर्ण हो गया। इस दर्दनाक घटना से आक्रोशित परिजनों और स्थानीय लोगों ने मंगलवार को उपखंड अधिकारी (एसडीएम) कार्यालय पर प्रदर्शन किया और प्रशासन के खिलाफ जमकर नाराजगी जताई। परिजनों का कहना है कि करंट लगने से गंभीर रूप से झुलसे बच्चे को समय पर उचित चिकित्सा सुविधा नहीं मिल सकी, जिसके कारण उसकी जान चली गई। आरोप है कि अस्पताल में चिकित्सकों ने इलाज में लापरवाही बरती और गंभीर हालत के बावजूद बच्चे को तत्काल जरूरी उपचार नहीं दिया गया। परिजनों का दावा है कि यदि समय पर सही इलाज मिलता तो मासूम की जान बचाई जा सकती थी। घटना के विरोध में प्रदर्शन कर रहे लोगों ने प्रशासन से दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई और पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग की। इस संबंध में परिजनों ने उपखंड अधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की गई है। ज्ञापन में स्वास्थ्य विभाग और संबंधित चिकित्सकों की भूमिका पर भी सवाल उठाए गए हैं। प्रदर्शन के दौरान मौके पर पुलिस बल तैनात रहा, ताकि किसी तरह की अप्रिय स्थिति न बने। अधिकारियों ने प्रदर्शनकारियों को समझाने का प्रयास किया और मामले की जांच का आश्वासन दिया। प्रशासन की ओर से कहा गया है कि घटना की सभी पहलुओं से जांच की जाएगी और यदि लापरवाही पाई जाती है तो संबंधित जिम्मेदारों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। इस घटना ने एक बार फिर ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली सुरक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। मासूम की मौत से गांव में शोक का माहौल है, वहीं परिजन न्याय की मांग पर अड़े हुए हैं।