राष्ट्रीय
20-Jan-2026


-दो अंतरराज्यीय तस्कर गिरफ्तार कोलकाता (ईएमएस)। नशीले पदार्थों के अवैध कारोबार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए कोलकाता पुलिस ने 125 किलोग्राम से अधिक गांजा जब्त किया है। इस अभियान में पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार कर उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया। यह कार्रवाई विशेष खुफिया सूचना के आधार पर की गई, जिसमें लंबे समय से सक्रिय एक तस्करी रैकेट का सुराग मिला था। सूचना मिलते ही कोलकाता पुलिस ने कई विशेष टीमों का गठन किया और संभावित मार्गों पर कड़ी निगरानी शुरू की। घंटों की सतर्कता के बाद पुलिस ने खिद्दीरपुर रोड पर एक ग्रे रंग की अशोक लेलैंड मिनी मालगाड़ी को रोककर तलाशी ली। शुरुआती जांच में वाहन सामान्य प्रतीत हुआ, लेकिन पुलिस को संदेह होने पर गहन तलाशी अभियान चलाया गया। तलाशी के दौरान वाहन के भीतर स्क्रू से सुरक्षित एक गुप्त कक्ष का पता चला। जब उस कक्ष को खोला गया तो उसमें 124 ब्लॉकों में पैक किया गया लगभग 125 से 128 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ। इतनी बड़ी मात्रा में गांजे की बरामदगी से पुलिस भी चौंक गई, क्योंकि यह किसी संगठित और सुनियोजित तस्करी नेटवर्क की ओर इशारा करती है। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि आरोपी इस गांजे को ओडिशा से कोलकाता ले जा रहे थे, जहां इसे खपाने की तैयारी थी। पुलिस ने मौके से दोनों संदिग्धों को हिरासत में लेकर गिरफ्तार कर लिया है और उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। कोलकाता पुलिस अब इस मामले में आगे की कड़ियों को जोड़ने में जुटी है। जांच का दायरा बढ़ाते हुए यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि इस तस्करी के पीछे कौन-कौन लोग शामिल हैं और गांजा कहां से लाया गया तथा किन-किन जगहों पर इसकी सप्लाई होनी थी। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आने वाले दिनों में इस नेटवर्क से जुड़े और खुलासे हो सकते हैं।