राज्य
20-Jan-2026
...


:: मुख्यमंत्री बोले - विकसित मध्यप्रदेश के निर्माण में मार्गदर्शक बनेगी यह पुस्तक :: नई दिल्ली/इंदौर (ईएमएस)। वरिष्ठ संपादक और पद्मश्री लेखक आलोक मेहता ने नई दिल्ली में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से सौजन्य भेंट कर उन्हें अपनी नई पुस्तक ‘रिवॉल्यूशनरी राज – नरेन्द्र मोदी: 25 इयर्स’ (कॉफी टेबल बुक) भेंट की। इस दौरान आलोक मेहता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ढाई दशक के प्रशासनिक और राजनैतिक सफर के उन क्रांतिकारी बदलावों पर चर्चा की, जिन्होंने भारत की वैश्विक छवि को बदला है। आलोक मेहता द्वारा रचित इस पुस्तक में गुजरात के मुख्यमंत्री से लेकर देश के प्रधानमंत्री तक मोदी के विजनरी नेतृत्व को संजोया गया है। भेंट के दौरान लेखक ने मुख्यमंत्री को बताया कि किस तरह यह पुस्तक समाज कल्याण, महिला सशक्तिकरण और आत्मनिर्भर भारत के संकल्पों को रेखांकित करती है। उन्होंने विशेष रूप से उल्लेख किया कि इस पुस्तक की विस्तृत भूमिका केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लिखी है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आलोक मेहता के इस सारगर्भित प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश सरकार प्रधानमंत्री मोदी के इसी विकास मॉडल को प्रदेश में प्रभावी ढंग से लागू कर रही है। मुख्यमंत्री ने मेहता को आश्वस्त किया कि राज्य सरकार साहित्यकारों और पत्रकारों को निरंतर प्रोत्साहित करेगी। उन्होंने कहा कि ऐसी प्रेरणादायक पुस्तकों को प्रदेश के शिक्षण संस्थानों और पुस्तकालयों तक पहुँचाया जाएगा ताकि युवा पीढ़ी प्रधानमंत्री के राष्ट्र निर्माण के संकल्पों से जुड़ सके। प्रकाश/20 जनवरी 2026