:: किराए के मकान से मिलेगी मुक्ति; ऑटो रिक्शा के बाद अब पक्का घर दिलाएगी सरकार :: इंदौर (ईएमएस)। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देशानुसार इंदौर कलेक्ट्रेट में प्रति मंगलवार आयोजित होने वाली जनसुनवाई आमजन के लिए उम्मीद की नई किरण बन रही है। इसी कड़ी में आज कलेक्टर शिवम वर्मा ने एक दिव्यांग दंपत्ति की गुहार पर संवेदनशीलता दिखाते हुए उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्का घर दिलाने के निर्देश दिए। कलेक्टर की इस त्वरित पहल से गौरी नगर में किराए के मकान में रह रहे दंपत्ति के चेहरों पर खुशी लौट आई। जनसुनवाई में पहुँचे सुनील पांडे और उनकी पत्नी देवकन्या बाई ने कलेक्टर को बताया कि शासन की योजना से मिले ऑटो रिक्शा ने उनके रोजगार की राह आसान कर दी है और वे नियमित रूप से इसकी किस्तें भी जमा कर रहे हैं। दंपत्ति ने भावुक होते हुए कहा कि वर्तमान में वे किराए के घर में रह रहे हैं, जिससे बच्चों की शिक्षा और भविष्य की योजनाओं में आर्थिक बाधा आ रही है। यदि उन्हें पक्का आवास मिल जाए, तो उनका जीवन संवर जाएगा। कलेक्टर ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल संबंधित अधिकारियों को आवास स्वीकृत करने हेतु निर्देशित किया। :: मौके पर सुलझे कई जटिल मामले :: जनसुनवाई के दौरान केवल आवास ही नहीं, बल्कि पारिवारिक विवाद, संपत्ति, शिक्षा और रोजगार से जुड़े अनेक आवेदनों का भी त्वरित निराकरण किया गया। जिन प्रकरणों में जाँच की आवश्यकता थी, उनके लिए समय-सीमा (Time-limit) तय की गई। अपर कलेक्टर नवजीवन विजय पवार और रिंकेश वैश्य ने भी आवेदकों की समस्याओं को सुनकर संबंधित विभागों को दिशा-निर्देश जारी किए। प्रकाश/20 जनवरी 2026