:: जल प्रदाय परियोजना की निगरानी हेतु शिकायत निवारण समिति की बैठक; सीएमओ ने दिए निर्देश :: इंदौर (ईएमएस)। नगरीय विकास एवं आवास विभाग के उपक्रम मध्यप्रदेश अर्बन डेवलपमेंट कंपनी द्वारा गौतमपुरा में क्रियान्वित जल प्रदाय परियोजना की समीक्षा हेतु शिकायत निवारण समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्रीमती मयूरी वर्मा ने स्पष्ट किया कि प्रत्येक नागरिक तक पर्याप्त और शुद्ध पेयजल पहुँचाना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। परियोजना के प्रभावी क्रियान्वयन और नियमित मॉनिटरिंग के लिए अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए गए हैं। बैठक के दौरान तकनीकी और प्रशासनिक बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा हुई। समिति ने लक्ष्य निर्धारित किया है कि नगर के 100 प्रतिशत उपभोक्ताओं को नई पाइपलाइन नेटवर्क से जोड़ा जाएगा। इसके लिए सभी पुराने और नए जल कनेक्शनों का भौतिक सत्यापन किया जाएगा। प्रदाय किए जा रहे जल की मात्रा और दबाव (प्रेशर) की नियमित जांच पर भी जोर दिया गया, ताकि पाइपलाइन के अंतिम छोर पर स्थित घरों तक भी समान रूप से पानी पहुँच सके। सीएमओ श्रीमती वर्मा ने निर्देश दिए कि अन्य निर्माण कार्यों के दौरान पाइपलाइन क्षतिग्रस्त न हो, इसके लिए विभिन्न विभागों के बीच समन्वय सुदृढ़ किया जाए। साथ ही, नागरिकों को जल के दुरुपयोग को रोकने और जल संरक्षण के प्रति जागरूक करने के लिए विशेष सामुदायिक गतिविधियां संचालित की जाएंगी। आवश्यकतानुसार अतिरिक्त पाइपलाइन बिछाने हेतु सर्वेक्षण के आदेश भी दिए गए। समीक्षा बैठक में समिति सदस्य गगन बाहेती, प्रमोद सक्सेना, उप परियोजना प्रबंधक लालचंद कुरेठिया सहित तकनीकी अमला उपस्थित रहा। कार्यक्रम का सफल समन्वय सामुदायिक विकास अधिकारी सुश्री सपना दुबे द्वारा किया गया। प्रकाश/20 जनवरी 2026