क्षेत्रीय
20-Jan-2026


ग्राम पंचायत पल्हेरा का मामला बालाघाट (ईएमएस). कलेक्टर मृणाल मीना के निर्देश पर संबल योजना की हितग्राही महिला से अनुग्रह राशि दिलाने के लिए 25 हजार रुपए की राशि लेने के मामले को गंभीरता से लेते हुए ग्राम पंचायत पल्हेरा के ग्राम रोजगार सहायक हिरमत जामरे को शासकीय कार्य से विरक्त रखते हुए जनपद पंचायत बिरसा में संलग्न किया गया है। इस अवधि में उसे निर्धारित मासिक पारिश्रमिक का 50 प्रतिशत ही दिया जाएगा। जनपद पंचायत बिरसा के अंतर्गत ग्राम पंचायत पल्हेरा की जानकीबाई कावरे ने कलेक्टर मीना को जनसुनवाई में शिकायत की थी कि पति की मृत्यु के बाद अनुग्रह सहायता राशि दिलाने के लिए ग्राम रोजगार सहायक हिरमत जामरे द्वारा उससे दो बार में कुल 25 हजार रुपए की राशि ली गई है। कलेक्टर मीना ने इस शिकायत की जांच करने के निर्देश दिये थे। जांच में पाया गया कि जानकी बाई की शिकायत सही है, इस पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अभिषेक सराफ द्वारा ग्राम रोजगार सहायक हिरमत जामरे को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था। जिपं सीईओ और मनरेगा के अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक अभिषेक सराफ ने ग्राम रोजगार सहायक हिरमत जामरे द्वारा प्रस्तुत जवाब संतोषजनक नही पाये जाने पर उसे शासकीय कार्य से विरक्त करते हुए जनपद पंचायत बिरसा में संलग्न कर दिया है, इस अवधि में उसे निर्धारित पारिश्रमिक आधी राशि ही दी जाएगी। भानेश साकुरे / 20 जनवरी 2026