छिंदवाड़ा (ईएमएस)। कांग्रेस पश्चिम उप ब्लॉक की बैठक वार्ड क्रमांक 45 में सम्पन्न हुई। इस दौरान उपस्थित कांग्रेस पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने संगठन से जुड़े आवश्यक विचार व सुझाव प्रस्तुत किए। इन्हेंजल्द ही वार्ड स्तर पर अमल में लाया जाएगा। सक्रिय पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपने के साथ ही वार्ड की समस्याओं को प्राथमिक से उठाकर उनका निराकरण करने पर विचार बैठक में रखे गए। बैठक में पश्चिम उप ब्लॉक के प्रभारी आशीष चौधरी, तरूण कराडेे, संजू सोनी, रमेश बेले, सुरेश भावे, मयंक गजभिये, अर्जुन सनरकर बी आर साहू, शोभा शर्मा, संगीता ठाकुर, समिता ठाकुर, प्रतीक मिश्रा, अकबरी, शकीला कश्मीरी, रानू आरसे व रानू डेहरिया सहित अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्तागण उपस्थित रहे। ईएमएस/मोहने/ 20 जनवरी 2026